लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्णढंग सै सम्पन्न कराने को लेकर रक्सौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौ लोगों को मतदान के दिन थाना बदर करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण को प्रेषित किया है। थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि इस सिलसिले में थाना क्षेत्र में लगभग सात सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। ताकि चुनाव के वक्त किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो सके।मतदान के पूर्व थाना बदर प्रस्ताव के स्वीकृत होते प्रस्तावित लोगों को मतदान के दिन थाना क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा। ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न न हो सके। संवेदनशील मतदान केन्द्र पर सुरक्षा को पुख्ता प्रबंध करें।

राजमार्ग पर छपवा की ओर आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक नगर के वार्ड संख्या तीन के कुरुमटोला गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी का पुत्र शैलेश तिवारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे लगे सिग्नल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शैलेश नगर पंचायत द्वारा टैक्सी स्टैंड से वसूली के लिए दहाड़ी पर राजमार्ग पर गाड़ियों से वसूली करता था। वसूली करने के दौरान आ रही दूसरी गाड़ी के चपेट में आने से मौत होने की चर्चा है। मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मंतोष यादव ने बताया कि बेहद मुफलिसी में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर तरफ तैयारियां चल रही है। इसको लेकर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व अपराध की रोकथाम को लेकर एसएसबी 71वीं बटालियन पीपराकोठी के अधिकारियों के साथ पीपराकोठी में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बैठक की। एसपी कांतेश कुमार मिश्र, एसएसबी के उप-महानिरीक्षक दीपक कुमार, एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, सदर-2 डीएसपी पीपराकोठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर कई कदम उठाये गये हैं। इसको लेकर जिले के सभी थाना व ओपी को अलर्ट किया गया है। मतदान व विधि-व्यवस्था को प्रभावित करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराधियों को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गंभीर कांड में फरार चल रहे वांटेड़ अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मद्य निषेध अधिनियम कानून के पालन को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो जिले के हॉट स्पॉट को चिहिंत निश्चित समय अंतराल पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है। विभिन्न थाना व ओपी के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के लिए 39 उड़न दस्ता दल व 39 स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है।

पिपरा। पिपरा थाना के भेरखिया गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से उसके ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक उसी गांव का गुल्ली मांझी उर्फ राजा मांझी(28) है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को इसी गांव के एक मकई के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर इसी गांव के एक किसान का है। मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकती है ग्रामीणों में दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के शव को छुपाने की नाकाम कोशिश किए जाने की भी चर्चा है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ब्लेड गांव के वार्ड नंबर दो निवासी गजेंदरराम और साधुराम के झोपड़ी में आग लगने से दो घर जल गए। साथ में घर में लगी सामग्री भी जल के खाक हो गई।

कोटवा के बाथना गांव में अचानक लगी आग में दस लोगों के घर जल गए। ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ते के टीम की सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तबतक दस घरों में रखे सभी सामान को आग ने निगल लिया। देखते-देखते लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग के प्रभाव से घर में रखे गैस सिलिंडर फटने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग की प्रचंडता से एक बच्चा व एक आदमी भी झुलस गया। सभी घायलों को इलाज के लिए कोटवा पीएचसी में भर्ती कराया गया। अग्नि पीड़ितों में मोतीलाल महतो, राजा महतो, रवि महतो, नगीना महतो, भूटी महतो, बुधन महतो, किशुनी महतो, मुन्ना महतो व सुगिया कुंअर का नाम शामिल है। वहीं घायलों में रवि महतो की पत्नी रीमा देवी, बिनोद महतो की पत्नी संगीता देवी व बच्चा महतो का नाम शामिल है। अगलगी में अनाज, कपड़ा, साइकिल, बर्तन, गहना, नकदी, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गए। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर किसी के घर से निकली चिंगारी से आग लगी। वहीं 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही प्रचंड पछुआ हवा से आग शीघ्र ही फैल गई। ग्रामीण अभय सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने अग्निशामक दल को फोन किया। अग्निशमन दस्ता शीघ्र ही पहुंच आग पर काबू पाई। व आग के फैलाने का समय नहीं मिला। जिससे गांव जलने से बच गया। इधर कोटवा सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि हलका कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अग्निशमन दस्ते के साथ पहुंच आग पर काबू पाई।

सदा नीरा नारायणी नदी के पावन तट पर स्थित माई स्थान जितवारपुर के प्रांगण में श्रीशत्तचंडी महायज्ञ के शुभारम्भ को ले रविवार को यज्ञाचार्य मदन मोहन नाथ तिवारी के वैदिक निर्देशन में एक हजार एक श्रद्धालू महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारायणी नदी के पूजनोपरांत कलश जल यात्रा का कार्यक्रम गाजे बाजे व उद्घोष के साथ ग्रामीण भक्तों व साधु संतों ने सनातन संस्कृति के विजय व धर्म की जय हो की कामना के साथ गावं नगर की परिक्रमा के साथ लोक कल्याण की कामना की। यज्ञ के उपाचार्य रंजन शास्त्रत्त्ी ने बताया कि जिस स्थान पर शतचण्डी महायज्ञ होता है।वहां कभी भी अकाल , विपत्ति , संकट, दुख आदि नहीं आते हैं । दुर्गा सप्तशती के शुद्ध शत पाठ करने मात्र से चंडी महायज्ञ संपन्न होता है । यह यज्ञ 10 दिन चलेगा अर्थात सात मई को पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ को लेकर रविवार को जल यात्रा निकाली गई है। 

पिपराकोठी के वाटगंज स्थित फौजी लाइन होटल से पुलिस ने 60 हजार लीटर स्प्रीट से लदे दो टैंकरों को जब्त किया है। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मद्य निषेध इकाई पटना व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। सदर डीएसपी-2 (पिपराकोठी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मद्य निषेध इकाई पटना व जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर कार्रवाई की गई। फौजी लाईन होटल पर छापेमारी के दौरान स्प्रीट लदे दोनों टैंकरों को जब्त किया गया। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर का निवासी राजेश सिंह है। कार्रवाई के दौरान एक कार, एक किग्रा चरस व एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। मुजफ्फरपुर की तरफ से उक्त दोनों टैंकर आये थे। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये तस्कर पर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में तीन कांड दर्ज हैं। सभी कांड उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम से जुड़े हैं।

पीपराकोठी एनएच पर बथना मदर डेयरी के समीप दो वाहनों की टक्कर में एक वाहन चला रहा उपचालक घायल हो गया। घायल खलासी क्षतिग्रस्त वाहन के इंजन में फंस गया था। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे इंजन से बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा। एएसआई चंदन कुमार व रमेश कुमार ने बताया घायल खलासी ओमप्रकाश यूपी बरेली का बताया गया है। जिसका पैर इंजन में फंस कर कट गया था। बताया जाता है। कि ट्रक सेव लोड कर दिल्ली से आसाम जा रहा था। लंबी दूरी जाने के बावजूद एक ही चालक होने के कारण उपचालक ओमप्रकाश गाड़ी चलाने लगा। बथना के समीप आगे चल रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टक्कर मारने वाला ट्रक का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे खलासी घायल होकर इंजन में बुरी तरह फंस गया। जिसके कारण दुर्घटना वाले लेन में एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों वाहनों एनएच से हटाकर आवागमन आरंभ कराया।

हरसिद्धि के रंजित हत्याकांड में पुलिस ने पहाड़पुर के लगुनिया गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक विनय बैठा है, जो मृतक रंजित का फुफेरा साला है। मालूम हो कि 29 नवंबर 2023 की शाम में रंजित को फोन कर एक महिला ने उसके घर भादा से बुलाई थी। 30 नवंबर की सुबह चैनपुर स्थित नहर के समीप ईख खेत से बोरा में रखा हुआ रंजित का शव मिला था। रंजित को पीटकर व गला दबाकर हत्या किया गया था। रंजित विनय बैठा की ममेरी बहन को भगा कर शादी किया था। शादी के तकरीबन 20 दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में रंजित के पिता ललन राय ने थाना में आवेदन देकर रंजित के सास ससुर सहित अन्य को आरोपित किया था।