राजू सिंह /मोबाइल वाणी /घोड़ासहन। सरस्वती पूजा को लेकर घोड़ासहन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों में नागेश्वर जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजू जायसवाल, श्याम बाबू जायसवाल, राजीव पांडेय, आकाश कुमार चौधरी उर्फ़ पेंटल मुखिया, मास्टर सलाम, ऐनुल हक़, सौदागर यादव के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस बैठक में पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व ग्रामीणों ने एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि अब तक 10 - 12 स्थानों पर पूजा के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। बताया कि डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लाउड स्पीकर आवश्यकता अनुसार मीठे स्वर में बजाय जा सकता है। वह भी रात्रि 10 बजे तक ही। रात्रि में किसी तरह का शोर गुल नहीं होना चाहिए। वही उन्माद फ़ैलाने वालो पर उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
14 फ़रवरी को होने वाले बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर झरौखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूजा को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। झरौखर के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव नाथ मांझी ने बताया कि चुकि झरौखर थाना क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा है। सीमा पार से बेरोक टोक आवाजाही होती है। ऐसे में संदिग्धों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। वही पूजा को लेकर बताया कि सभी लोग शांति पूर्वक पूजा को संपन्न कराने में सहयोग करें। किसी तरह की परेशानी होने पर थाना को सूचित करने की बात कही। कहा कि शांति भांग करने वाले को बक्सा नहीं जायेगा। वही बताया कि अफवाहों से बचने की जरुरत है तथा शोसल मिडिया पर गलत टिपण्णी करने से परहेज करें। मौके पर विद्यानंद गिरी, मनोज कुमार, वीरेंदर नाथ सक्सेना, देवेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
राजू सिंह / मोबाइल वाणी /घोड़ासहन। आज बुधवार को अटल सभागार घोड़ासहन में बीजेपी के सांगठनिक जिला ढाका के घोड़ासहन मंडल में आयोजित गाँव चलो अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। मंडल स्तरीय बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभु नारायण ने कहा कि अपने सभी कार्यकता को तीन दिन यानि 09, 10 और 11 फरवरी को अपने आवंटित बुथ पर प्रवास कर संगठन को मजबूत करने का काम करना है। साथ ही केन्द्र सरकार के योजनाओं से वंचित लाभार्थी को लाभ दिलाने का भी कार्य करना है। सभी योग्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार के योजना का लाभ मिल सके। अभी पूरा देश राममय है और देश विकास एवं प्रगति की नित्य नई ऊँचाइयों को छू रहा है। देश के प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार समझ कर बिना थके बिना रुके लगातार देश की सेवा में लगे है, जो अकल्पनीय है और देश निश्चित विकसित होगा। जिसमें हम सभी देशवासियों को अपनी अपनी भागीदारी देने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में ह्रदय गति रुकने से मृत घोड़ासहन मंडल के महामंत्री स्व० अरुण पांडेय जी को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नागमणि सिंह तथा सञ्चालन बीजेपी नेता प्रभु नारायण ने की। मौके पर विधानसभा विस्तारक अमरेश जी, शम्भू सिंह, रामाकान्त गुप्ता, दीपू कुशवाहा, रणविजय सिंह, आकाश कुमार, नवीन सिंह बघेला, अशोक कुमार, डा विजय कुमार सोनी सहित मंडल पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए।
प्रेमी के दरवाजे से प्रेमिका का शव बरामद, हत्या का आरोप
Transcript Unavailable.
लोहिया स्वच्छता मिशन की घोड़ासहन शहर में हवा निकल गयी है। शहर के दोनों पंचायतों में स्वच्छता के नाम पर बड़े-बड़े दावों के बावजूद कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था शहर में नजर नहीं आती। हालांकि दोनों ही पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा सभी वार्डों में निश्चित मानदेय पर स्वच्छताकर्मियों का नियोजन कर कूड़ा ढोने के लिये रिक्शा की व्यवस्था भी हुई है। घरों से कूड़ा को बाहर लाने के लिए बाल्टीनुमा प्लास्टिक डस्टबीन भी पंचायत स्तर पर वितरित किये जा चुके हैं, जो अब पानी रखने के काम आ रहे हैं। कचरे अब भी हर गली मुहल्ले में ही फेंके जा रहे हैं। बीडीओ बिन्दु कुमार बताते हैं कि पंचायतों के कचरे को निस्तारण केन्द्र तक पहुंचाने के लिए अब तक बड़े वाहन की कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब ट्रैक्टर की खरीद की जा रही है। इसके बाद कचरे का नियमित उठाव सुनिश्चित हो जायेगा।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हुई फर्जी और अवैध नियुक्ति को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर चल रहे भ्रष्टाचार और फर्जी नियुक्तियों का जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश सिंह राठौर ने खुलासा किया , प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जाप के छात्र नेता आकाश सिंह राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति को जब अवैध तरीके से नियुक्त कुछ प्रोफेसर और कर्मचारियों के बारे में बताया गया तो उन्होंने यथाशीघ्र कारवाई करने की बात बताई। छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि केवीवी में एजुकेशन विभाग में आशीष श्रीवास्तव की प्रोफेसर पद पर 2019 में अवैध नियुक्ति हुई थी, क्योंकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में आशीष श्रीवास्तव के विश्व भारती में हुई नियुक्ति को फर्जी करार दिया था। बापू के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय और सत्य की धरती इस चंपारण से इन फर्जीओ को भगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत होगी और जरूरत पड़ने पर चंपारण से राष्ट्रपति भवन तक चंपारण की शान और अस्मिता को बचाने के लिए पदयात्रा करूंगा। प्रेस वार्ता में जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष पुन्नू सिंह,जन अधिकार छात्र परिषद के महात्मा गांधी केवीवी अध्यक्ष आकाश अस्थाना, आकाश यादव, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
पूर्वी चम्पारण जिले वासियों के लिए रविवार को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत नेपाल सीमा के तीन जगहों से चार चक्का निजी वाहनों के नेपाल प्रवेश के अनुमति की जानकारी एसएसबी के द्वारा दिया गया है। विदित हो कि 2020 में कोरोना के समय भारत नेपाल सीमा से एसएसबी के द्वारा चार चक्का वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद से लगातार क्षेत्र के लोगो जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा वाहनों के प्रवेश के लिए आवाज उठाया जा रहा था। एसएसबी 71वी बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि घोड़ासहन के झरौखर बॉर्डर, छौड़ादानो के महुअवा बॉर्डर एवं आदापुर के मटिहरवा बार्डर से निजी वाहनों को आने जाने का अनुमति प्रदान किया गया है। उक्त अनुमति एसएसबी के वरीय अधिकारियों के आदेश पर दिया गया है। आने जाने के लिए वाहनों को आवश्यक जांच पड़ताल तथा कागजातों की जाँच की जाएगी। उसके बाद लोकल मार्केट तक आने जाने दिया जाएगा। शादी ब्याह के सीजनों में अब बिना रुकावट के निर्बाध रूप से वाहनों का परिचालन होगा।
बारह बजे लेट नही और दो बजे भेट नही वाली कहावत तो आपने खूब सुनी होगी, जी हां बिलकुल इसी तर्ज पर चल रहा है घोड़ासहन अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक का पूरनहिया शाखा, जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को देखने को मिला, हालाकि कि बैंक का गेट तो खुला था, परंतु कर्मचारी नदारद, इसको लेकर लोगो ने भी हो हंगामा किया, कई लोगो का कहना था कि सुबह से ही खड़े है