मोतिहारी जिला पताही प्रखंड के परसौनी कपूर पंचायत में 10 नंबर वार्ड नल जल योजना खेल परसौनी कपूर पंचायत को श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श पंचायत घोषणा की गई थी प्रथम नल जल योजना पताही प्रखंड में परसौनी कपूर में ही लगाया गया था जिसकी हालत जर्जर आज तक इस नल से जल नहीं आ रही है लोगों को कहना है उद्घाटन के समय ही नल से जल निकला था अब तो पानी के लिए त्राहिमाम है।पब्लिक वार्ड सदस्य पूछने के बाद बताया जा रहा है। ढाई लाख रुपया जेई को एवं स्थानीय मुखिया को दिया गया है नल से जल कैसे आएगी बताया जाए इस बात को सुनकर ग्रामीणों में आक्रोश की माहौल वार्ड सदस्य का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से वार्ड सदस्य आरोप लगा रहे हैं।मुखिया एवं जेई पर वही नवल किशोर सिंह जी ने बताया यह हालत परसोनी कपूर का ही नहीं है बल्कि पूरे पताही प्रखंड के अंदर इसी प्रकार की खबरें आ रही है नल जल योजना सिरे से फेल हैं।
B.Ed फर्स्ट ईयर और B.Ed सेकंड ईयर के परीक्षा की तिथि घोषित
Transcript Unavailable.
बंजरिया:/तिलावे नदी में मिला उतरी अमेरिका के अमेजन नदी में पाया जाने वाला सुकरमाउथ कैटफिश
विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी और नेपाली पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक संपन्न हुआ।
मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया पंचायत के रमपुरवा गांव में विद्युत बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक साहिम मियां का 15 वर्षीय पुत्र सेराज कुमार बताया गया है। मृत अपने घर में विद्युत तार जोड़ रहा था उसी समय करंट लग गया जो पूरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।
मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 पर स्थानीय पुलिस ने गोपालगंज की तरफ से आ रही एक पिकअप के चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
बी आर ए विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी
30 सितंबर को बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा
जनसंपर्क में लगे जनप्रतिनिधि गण
