जमुई खनन टीम के द्वारा अवैध खनन के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व, जमुई, अखलाक हुसैन की अध्यक्षता में खान निरीक्षक आशीष प्रकाश एवं मिथुन कुमार के द्वारा सोनो में पुलिस तथा खनन सशत्र बल के सहयोग से तीन अवैध बालू लदे ट्रक को जप्त कर नए खनन नियम 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। खनन छापेमारी दल के द्वारा कटौना नदी के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर मलयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि जिले के खैरा प्रखंड के दाबिल पंचायत के किसान जल स्तर की समस्या से जूझ रहे हैं दाबिल गांव का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे गांव के बोरवेल से पानी निकालना बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में पंचायत के किसान अब तक मात्र 10% के आसपास धान की बुवाई कर पाए हैं। वह भी भगवान के भरोसे पंचायत के पूर्व मुखिया मुरारी सिंह बताते हैं कि नदी के बालू का लगातार उत्खनन ने जल स्तर को काफी नीचे पहुंचा दिया है। जिससे यहां के किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न है। क्षेत्र में ना तो सिंचाई का कोई और साधन है और ना ही आशा के अनुकूल बारिश हुई है। ऐसे में किसान सूखे की मार झेलने को विवश है।
जमुई जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत चननबर पुल के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया। इस हादसे में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य कर्मी प्रभात कुमार जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापामारी जारी है। समाचार प्रेषण तक गिरफदारी की सूचना नहीं है। पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अस्पताल में घायल कर्मी का इलाज किया जा रहा है। वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी। डीडीसी शशि शेखर चौधरी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , झाझा डीएसपी राजेश कुमार समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहीद पुलिस कर्मी के आश्रितों को शीघ्र सभी तरह का आर्थिक लाभ दिए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसे चुनौती के रूप में लेती है। डीएम ने जिले भर में अवैध खनन पर और अधिक सख्ती बरते जाने की बात बताते हुए कहा कि इस घटना से जिला प्रशासन अत्यंत आहत महसूस कर रहा है। उन्होंने जीवात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गढ़ी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नामित स्थान पर रेत का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। वे इस पर निगरानी के लिए एक पुलिस कर्मी के साथ दो पहिया वाहन से निकल पड़े। इसी दौरान चननबर पुल के पास अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पुलिसकर्मी को आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मी ने उस ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मी को ही रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने रेत माफिया द्वारा पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने पर चिंता जाहिर की और कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला मामला है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस मामले में शीघ्र न्याय होगा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के अलावे कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो भी दोषी हो उन्हें कड़ी सजा मिले। एसपी ने इस मामले में नवादा जिला के कौआकोल निवासी कृष्णा रविदास और मिथलेश ठाकुर को नामजद किए जाने की बात बताते हुए कहा कि जिला के सभी पुलिस कर्मी अपना एक दिन का वेतन शहीद के आश्रित को देंगे। उन्होंने बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की कार्रवाई को जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। एसपी ने शहीद पुलिस कर्मी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति श्रद्धा निवेदित किया। उल्लेखनीय है कि गढ़ी के शहीद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन (30 वर्ष) वैशाली जिला अंतर्गत महनार के निवासी थे। इन्हें चार वर्षीय एक पुत्री और करीब दो माह का नवजात पुत्र है। वे घर के इकलौता कमाऊ सदस्य थे। उनके शहीद होने से परिजनों में भीषण शोक व्याप्त है।
सतगामा - बिहारी घाट में बालू उत्खनन से बने गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मृत्यु कल शाम में हो गयी। मृत बालक की पहचान शास्त्री कॉलोनी निवासी मनोज कुमार वर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है। मृत बच्चे के आत्मा की शांति हेतु एवं बालू घाट संवेदको हो रही खनन नियमों के अनदेखी के विरोध मे नदी बचाओ अभियान समिति द्वारा जमुई स्टेडियम के प्रांगण से कैंडल मार्च निकाला गया
चकाई पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लेकिन मौके से चालक भागने में सफल रहा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नदी बचाओ पदयात्रा में लोगों का मिल रहा जन समर्थन। पदयात्रा अभी जारी है लेकिन अगर इस विषय पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भयंकर जल संकट गहरा सकता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
अवैध बालु उत्खनन मामले में एक ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़ा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
लिपटवा बालू घाट अंसा अधिकारी ने किया निरीक्षण सोनो सोना प्रखंड के लिपटवा बालू घाट पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने बताया है कि एरिया और गहराई की जांच की गई पत्रकार जब सवाल किया तो अंचलाधिकारी जवाब देने से मुकर गए जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा 5 फीट से लेकर 15 फीट तक गड्ढा किया गया है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से ठेकेदारों की मनमानी हो रही है जांच के लिए सिर्फ कॉलम पूरा किया जाता है नहीं तो सही से एरिया की जांच की जाती है और ना ही सही से गहराई की जिसे आने वाले समय में ग्रामीणों की जान माल की हानि होगी इसके जिम्मेदार कौन होगा