जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आसन्न गर्मी के मद्देनजर पेयजल के संभावित संकट से निपटने के लिए अभी से यथोचित तैयारी किए जाने का निर्देश दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मेरा नाम परवेश मंडल है , पंचायत इटा सागर से , गाँव चारंग से मैं बोल रहा हूँ , सिकंदरा क्षेत्र से , जिला जम्मू , हमारे गाँव से जिससे शिव कुमार प्रसाद सिन्हा जी मिलते थे , उन्होंने मुझे कृषि विभाग दिया ।

मेरा नाम राजेश मंडल है , मैं गाँव चरण से बोल रहा हूँ और मैं सागर से आंचल सिकंदरा और जिला जम्मू पंचायती राज से ताल्लुक रखता हूँ और हमारे सितमा प्रतुल सिन्हा जी ।

Transcript Unavailable.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर न्याय सदन स्थित प्राधिकार कार्यालय में समस्त बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी 09 मार्च को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने करते हुए कहा कि मोटर दुर्घटना दावा संबंधित मामलों में ज्यादा से ज्यादा वादों को चिन्हित कर उनका निष्पादन सुनिश्चित कराएं। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें ताकि पीड़ितों की अधिक से अधिक सहायता किया जा सके। दुर्घटना में मृतक के परिजनों को यथाशीघ्र लाभ मिल सके इसका भी ख्याल किया जाना है। इसके लिए मानवीय संवेदना दिखाते हुए जल्द से जल्द मुआवजे की राशि कंपनी के माध्यम से मृतक के परिजनों को दिलाना है। उन्होंने कार्यालय को निर्देश देते हुए कहा कि नामित मामलों को चिन्हित कर संबंधित पक्षकारों को सूचित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को सुलझाया जा सके। श्री रंजन ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं को यथोचित सहयोग दिए जाने का संदेश दिया।

जिला स्थापना दिवस समारोह में भाविप बांटेगा हेलमेट। भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा और सचिव शंभू कुमार के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधियों ने जमुई के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शिष्टाचार मुलाकात की और जिला में डीडीसी के पद पर पदस्थापन के लिए उन्हें पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। नव पदस्थापित डीडीसी सुमित कुमार ने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के प्रति शालीनता के साथ आभार जताया। उन्होंने मौके पर कहा कि यह संगठन सेवा , संस्कार , सहायता और शिक्षा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने इस गैर सरकारी और गैर राजनीतिक संगठन को हर संभव सहयोग दिए जाने का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मौके पर डीडीसी को संगठन के कार्यों और उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही 21 फरवरी को निर्धारित जिला स्थापना दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट वितरित किए जाने की इच्छा जताई। उप विकास आयुक्त ने उनके इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया और उन्हें इस कल्याणकारी कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए अभी से जुट जाने का संदेश दिया। प्रतिनिधि कृष्णकांत मिश्र , महेश केशरी , बलवंत सिंह , भारत विकास परिषद के जिला मिडिया प्रभारी डॉ. निरंजन कुमार इस अवसर पर उपस्थित थे। अंकित करने वाली बात है कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक , सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति , समाज , शिक्षा , नीति , अध्यात्म , राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है : "स्वस्थ , समर्थ , संस्कृत भारत"। संगठन इसी पंक्ति को अपना आदर्श मानकर कार्य करता है।

21 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा जमुई जिला का अवतार दिवस एवं दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह। प्रभातफेरी से शुरू होगा कार्यक्रम , संध्या में नृत्य और गायन से होगा समापन। सरकारी विभाग स्टॉल लगाकर करेंगे विकास का प्रदर्शन। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तैयारी समिति का गठन। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें जमुई जिला का स्थापना दिवस सह दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। डीडीसी ने कहा कि 21 फरवरी 1991 को जमुई को जिला का दर्जा प्राप्त हुआ। साथ ही इसी दिन महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती भी है। सरकार के निर्देश पर इस जिले के अवतार दिवस सह दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती को धूमधाम से मनाया जाना है। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। अवतार दिवस की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी। तदुपरांत श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण , आईसीडीएस , जिला जल एवं स्वच्छता , पीएचईडी , मद्य निषेध , जीविका , दिव्यांग सशक्तिकरण , आपदा एवं अग्निशमन समेत कई विभाग स्टॉल के जरिए सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। अवतार दिवस को यादगार बनाने के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य करते हुए स्थापना दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई और रंग-रोगन कराकर सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित कराया जाय। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करेंगे जबकि भवन निर्माण विभाग रंग-रोगन का कार्य करेगा। डीडीसी ने समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। अपर समाहर्त्ता विजय कुमार ने कहा कि जिला स्थापना दिवस सह दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह को सुचारू रूप से मनाए जाने के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला पंचायत राज पाधिकारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य होंगे। उन्होंने कमिटी की देखरेख में समारोह का आयोजन किए जाने की जानकारी दी। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , जिला पंचायत राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत कई अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।