बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी कावरियों के सेवार्थ हेतु युवा डाक बम सेवा समिति के तत्वाधान में तैयारियां हेतु प्रखंड के गाँधी बाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में स्थित समिति के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी जमुई श्री राकेश कुमार के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में चकाई, इस्लामनगर अलीगंज, झाझा, खैरा, सिकंदरा तथा सोनो प्रखंडों में अत्यधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन लंबित रहने के कारण संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक सप्ताह के अंदर लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है l साथ ही संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया | अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन अपने पर्यवेक्षण में कराने का निर्देश दिया गया l विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि   सोमवार को जिला पदाधिकारी जमुई श्री राकेश कुमार के द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले अंतर्गत सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि शुक्रवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई श्री राकेश कुमार के निदेश के आलोक में जिले अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/ शाखाओं में लंबित-पत्रों, एमoजेoसीo, सीoडब्लूoजेoसीo तथा नीलाम वाद पत्रों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी जमुई के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त जमुई की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई l उक्त बैठक में विकास (ग्रामीण विकास तथा मनरेगा, इंदिरा आवास, स्वच्छता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित) एवं समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा कि गई l इस दरमियान कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से प्रखंडों एवं पंचायतों तक के कार्यों की जानकारी ली गई l तथा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को ससमय में पूरा करने हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिए गए lबैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईoसीoडीoएसo, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई जिला, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई जिला व अन्य मौजूद रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भीषण गर्मी एवं लू से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यकर्ता जानकी यादव के आवास पर शनिवार को राजद कार्यकर्ता की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन के नेतृत्व में आयोजित की गई, इस मौके पर उपस्थित जमुई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी अर्चना रविदास के प्रतिनिधित्व मुकेश यादव, राजद के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव उपस्थित थे, बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से जुड़ी राजनीति को लेकर चर्चा किया गया, उन्होंने महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी, और जमुई लोकसभा क्षेत्र से जीत होने पर एक ऐतिहासिक रची जाएगी, इस मौके पर उपस्थित राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष सेवक यादव, पूर्व मुखिया निरपत शाह, पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, जानकी यादव, महेंद्र दास, प्रदीप बरनवाल, महेश दास, समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे,

बिहार राज्य के जमुई जिला से रजनी कुमार सिंह सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शुक्रवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी जमुई, की अध्यक्षता में जमुई संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई lबैठक में मतगणना हेतु निर्धारित तिथि 04 जून 2024 का सफल संचालन कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन आयोग, बिहार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन कराने को संबंधित पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए lबैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी , सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एव विज्ञान पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक तो बाहरी कैंडिडेट यहां से लोकसभा का चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब महागठबंधन की ओर से लोकल कैंडिडेट आपके घर की बेटी अर्चना कुमारी को चुनाव मैदान में उतरा गया है।

पूर्व बिहार विधान परिषद उम्मीदवार-सह जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री #गुड्डू_यादव जी के द्वारा पंचायत राज मंत्री माननीय श्री #केदार_प्रसाद_गुप्ता जी को अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर शिष्टाचार मुलाकात किए । इस मुलाकात में जमुई जिला के सभी जिला परिषद सदस्य एवं प्रतिनिधि लोग उपस्थित हुए।