कोई भी राजनीतिक दल हो उसके प्रमुख लोगों को जेल में डाल देने से समान अवसर कैसे हो गये, या फिर चुनाव के समय किसी भी दल के बैंक खातों को फ्रीज कर देने के बाद कैसी समानता? आसान शब्दों में कहें तो यह अधिनायकवाद है, जहां शासन और सत्ता का हर अंग और कर्तव्य केवल एक व्यक्ति, एक दल, एक विचारधारा, तक सीमित हो जाता है। और उसका समर्थन करने वालों को केवल सत्ता ही सर्वोपरी लगती है। इसको लागू करने वाला दल देश, देशभक्ति के नाम पर सबको एक ही डंडे से हांकता है, और मानता है कि जो वह कर रहा है सही है।

दहेज में परिवार की बचत और आय का एक बड़ा हिस्सा खर्च होता है. वर्ष 2007 में ग्रामीण भारत में कुल दहेज वार्षिक घरेलू आय का 14 फीसदी था। दहेज की समस्या को प्रथा न समझकर, समस्या के रूप में देखा जाना जरूरी है ताकि इसे खत्म किया जा सके। तो दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आपके क्या विचार है ? *----- आने वाली लोकसभा चुनाव में दहेज प्रथा क्या आपके लिए मुद्दा बन सकता है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

देश में इस समय माहौल चुनावी है और राजनीति हावी है। यह चुनाव अहम है क्योंकि पिछले कुछ साल भारतीय राजनीति के लिए अप्रत्याशित रहे हैं। इस दौरान ऐसा बहुत कुछ हुआ जो पहले लोकतंत्र के लिए अनैतिक कहा जाता था।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने बताया की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई । नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया । ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में लोक सभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई l

समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी जमुई, श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई l बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेशो से अवगत कराते हुए उनके अक्षरसः अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया l एम सी सी की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराया जाए एवं एम सी सी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाए l बैठक में अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त सम्बंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सूचना विज्ञान पदाधिकारी तथा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं मौजूद रहे l

Transcript Unavailable.

गुजरे जमाने के मशहूर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया कहते थे अगर देश को सही रास्ते पर चलाना है तो मजबूत विपक्ष का आवश्यकता है, वर्ना सरकार निरंकुश हो जाएगी। जिसको हम आज की वर्तमान परिस्थितियों में देख और महसूस कर सकते हैं। देश की एक प्रमुख और सबसे बड़े विपक्षी दल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है, जबकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, हां अगर सरकार की मंशा ही है कि उसके अलावा देश के बाकी राजनीतिक दल चुनाव ही न लड़ें तो फिर बात ही अलग है।

लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद देर शाम जिला पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर चुनाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी मीडिया को दी जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की जमुई लोकसभा में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा इसको लेकर 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है तथा नामांकन पत्रों की समीक्षा की तिथि 30 मार्च वही अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे मतगणना 4 में को होगी

चुनावी बॉंड में ऐसा क्या है जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने से बचाने के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की डांट फटकार और कड़े रुख के बाद बैंक ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी, अब चुनाव आयोग की बारी है कि वह इसे दी गई 15 मार्च की तारीख तक अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित करे।