20 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना नहीं है साथ ही तापमान में गिरावट संभव है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।    

जिला विधिक संघ द्वारा की जा रही है तैयारियां

चकाई।चकाई विधायक सुमितकुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी नागरिकों को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। श्री सिंह ने दीपावली के पावन अवसर पर चकाई सोनो की जनता की सुख समृद्धि की कामना करते हुए जिले वासियों को शुभकामनाएं व धन्यवाद देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाए हम सभी मिलकर अपने अंत:करण से देश और समाज के विकास के लिए एक दीपक प्रज्वलित करें जिससे सभी जीवन प्रकाशमान हो जाए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शहर के चौक चौराहों से लेकर गांव की गलियों पर हो रही चर्चा

आम निर्वाचन 2020 अवसर पर जमुई  जिलान्तर्गत बज्रगृह के0 के0 एम कॉलेज के अंतर्गत ETPBS / पोस्टल बैलेट तकPWDs मातदाता , तथा  फैसीस्टेिशन सेन्टर से प्राप्त मतपत्र एवं EVM / CU ) से मापा मतों की मतगणना दिनांक 10.11.2020 को प्रातः 10 बजे से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समयानुसार किए जाने एवं गणना कार्य के सफल संचालन हेतु मतगणना प्रारंभ होने पर डाटा की प्रविष्टि ऑनलाईन करने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारि एवं कर्गियों का प्रशिक्षण दिनांक -07,11,2020 को समाहरणालय स्थित संबाद कक्ष  में दो अलग अलग सत्रों में संपादित किया गया ।प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह - जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी  कर्मियों एवं पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन  आयोग के दिशा - निर्देश के आलोक में त्रुटिविहीन कार्य का संपादन करने हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए ।पशिक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी झाझा विधानसभा सह उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन  भा0प्र0से  निर्वाची पदाधिकारी जमुई विधानसभा - सह अनुमंडल पदाधिकारी जमुई , प्रतिभा रानी , भा0प्र0से , गिर्वाची पदाधिकारी सिकन्दरा विधानसभा सह - अपर समाहर्ता  जमुई संजय प्रसाद, निर्याची पदाधिकारी चकाई विधानसभा - सह - भुमी सुधार उपसमाहर्ता जमुई कुमार सिद्वार्थ , जिला सूचना विज्ञान ।पदाधिकारी राकेश कुमार एच आई 0 टी 0 मैनेजर रवि सहित मतगणना कार्य में प्रतिनियुप्त सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दिग्गज पत्रकार राघवेंद्र नारायण मिश्र के निधन पर आज चकाई पत्रकार संघ की ओर से एक शोक सभा का आयोजन निरीक्षण भवन में किया गया. साथ ही इस मौके पर दो मिनट मौन रखकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की |विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

चंद्रकांत सेवा ग्रामीण ट्रस्ट ने कन्या व कार्यक्रम के तहत 18 दिन आपके द्वार में कार्यक्रम के द्वारा सस्ते दाम पर गोदरेज वितरण किया गया जैसे माधोपुर पंचायत के बुधुवाडीह मेथी टाड बरनमपुर आदि में वितरण किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

महंगाई की मार से चकाई की किसान त्रस्त

सिकंदरा चौक के पास टेम्पो के चक्का खुल जाने से हुई दुर्घटना में नन्दू राम,, रामोतार चन्द्रवंशी सरमेरा,सुबोध चन्द्रवंशी बंडोल,जोगी राम लालपुर,राजेश चन्द्रवंशी खुरियारी,आकाश चन्द्रवंशी, सरमेरा,रामाशीष चन्द्रवंशी धरमपुर शेखपुरा,एवं राजेश चन्द्रवंशी, खुरियारी घायल हुए जिन्हें सिकंदरा हॉस्पिटल लाया गया इसकी जानकारी मिलते ही में ,मदन कुमार,राजेश चन्द्रवंशी, रंजय चन्द्रवंशी हॉस्पिटल पहुँचकर प्राथमिक उपचार कराया! इनमे जोगी राम की हालत नाजुक बताई गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.