चंद्रकांत सेवा ग्रामीण ट्रस्ट ने कन्या व कार्यक्रम के तहत 18 दिन आपके द्वार में कार्यक्रम के द्वारा सस्ते दाम पर गोदरेज वितरण किया गया जैसे माधोपुर पंचायत के बुधुवाडीह मेथी टाड बरनमपुर आदि में वितरण किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

महंगाई की मार से चकाई की किसान त्रस्त

सिकंदरा चौक के पास टेम्पो के चक्का खुल जाने से हुई दुर्घटना में नन्दू राम,, रामोतार चन्द्रवंशी सरमेरा,सुबोध चन्द्रवंशी बंडोल,जोगी राम लालपुर,राजेश चन्द्रवंशी खुरियारी,आकाश चन्द्रवंशी, सरमेरा,रामाशीष चन्द्रवंशी धरमपुर शेखपुरा,एवं राजेश चन्द्रवंशी, खुरियारी घायल हुए जिन्हें सिकंदरा हॉस्पिटल लाया गया इसकी जानकारी मिलते ही में ,मदन कुमार,राजेश चन्द्रवंशी, रंजय चन्द्रवंशी हॉस्पिटल पहुँचकर प्राथमिक उपचार कराया! इनमे जोगी राम की हालत नाजुक बताई गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से अमित कुमार सबिता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड में कोरेना महामारी से पूरी तरह से त्राहिमाम है आमजन मानस ज्ञात को कोरेना वायरस का फैलाव बीते साल चीन के बुहान शहर से हुई और देखते देखते पूरी दुनिया को उलट पुलट के रख दिया विडबंना है. आज देश की अर्थव्यवस्था से लेकर यातायात तक ठप है प्रखंड की सड़के वीरान व सुनसान है. लोग घरो में दुबकने को मजबूर है विधालय बंद रहने के कारण नैनिहालों का भविष्य अंधकारमय हो गया है !अब तक के दुनिया में फैली महामारी पर एक नजर सबसे पहले दुनिया में प्लेग महामारी ने दस्तक फ्रांस के मर्सीलो शहर से दी दुनिया की बीस फीसदी आबादी को प्रभावित किया !और दूसरा हैजा महामारी जो थाईलैंड आयी दुनिया में तांडव मचाई !इस बीमारी से कितने लोग काल के गाल में समां गए !तीसरा महामारी स्पेनिश फ्लू जो यूरोप से आयी और दुनिया को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ! देखा जाये तो हरेक सो साल पर महामारी आती है और दुनिया को हिला कर रख देती है कोरेना ने फैलाया संक्रमण , पर्यावरण का हुआ शुद्धिकरण एक तरफ कोरेना ने फैलाया संक्रमण तो दूसरी और कलकारख़ाने परिवहन बंद होने से पर्यावरण शुद्ध हो गया है इस बार समय से मॉनसून भी दस्तक दी है ! सरका र ने पर्यावरण को शुद्ध करने के उपाय में करोडो रुपये खर्च प्रत्येक वर्ष करती थी लेकिन दिल्ली सहित अनेक शहरो की आबोहवा बदल गयी ! लेकिन जब तक कोरेना की वैक्सीन नहीं निकलती है !तब तक कोरेना महामारी का अंत नहीं हो सकता है! इसके लिए दो गज दुरी ,मास्क का उपयोग ही संक्रमण से बचा जा सकता है!

एक तरफ बिहार सरकार प्रवा सी मजदुर को अपना माना और विदेशो में रह रहे लोगो को प्रवा सी माना तो उन्ही के मुलाजिमों ने प्रवसियो के लिए अलर्ट हेतु पत्र निर्गत की विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

ट्रक के धक्के से पोल गिरा, कवारें टिन सेंटर की बिजली गुल   चकाई   चकाई - दुलमपुर मार्ग पर वायरलैस मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक के जोरदार धक्के से बिजली का तार सहित पोल टूट कर गिर गया.वही ट्रक चालक  वाहन सहित मौके से भाग निकला.बताया जाता है कि वाहन में सीमेंट लदा हुआ था.वही पोल एवं तार टूट जाने के कारण घटनास्थल के बगल स्थित बडस पैराडाइज में बना क्वारेंटिन सेंटर की बिजली कट गई जिस कारण इस उमस भरी गर्मी में सेंटर में मौजूद कवारेंटिन किये गए प्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे में पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि बिजली मिस्त्री द्वारा नये पोल को गाड़कर तथा तार जोड़कर जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी.तेजी से काम चल रहा है.