Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

30 व 31 मई को हो सकती है वारिस

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से किशोर यादव मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि उनको डीलर के द्वारा राशन देने से मना क्र दिया जा रहा है

बिहार में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 707 हो गया है। रविवार को पटना में 9 और नालंद में 11 लोगों की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। जिसके बाद बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है। बिहार में 365 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।राज्य के 38 जिलों में जमुई छोड़कर बाकी सभी 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मधुबनी में 24, भोजपुर में 19, गोपालगंज में 18, औरंगाबाद और भागलपुर में 14-14, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और कटिहार में 11-11, पूर्वी चंपारण में 10, मधेपुरा और सहरसा में 9-9, सीवान और अरवल में 8-8, समस्तीपुर में 7, गया और सीतामढ़ी में 6-6, जहानाबाद, खगड़िया और नवादा में 5-5, लखीसराय, बांका और वैशाली में 4-4, शिवहर, मुजफ्फरपुर और अररिया में 3-3, पूर्णिया और शेखपुरा में 2-2 और किशनगंज व सुपौल में एक-एक मरीज चिन्हित किए गए हैं।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम गरीब बिहारी मज़दूर भाईयों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी। सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर तेजस्वी ने ये बातें लिखी हैं।तेजस्वी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा है कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश अनुसार राज्य सरकार को ही ट्रेनों का प्रबंध करना है, इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करते है कि वह मज़दूर भाईयों से किराया नहीं ले, क्योंकि राजद शुरुआती 50 ट्रेनों का किराया वहन करने के लिए एकदम तैयार है। राजद उनके किराए की राशि राज्य सरकार को चेक के माध्यम से जब सरकार कहें, सौंप देगी। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बहुत हो चुका संसाधनों की कमी का बहाना और हवाला। अब यथाशीघ्र अप्रवासी भाईयों को वापस लेकर आइए।तेजस्वी ने अगले ट्वीट में लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी, ग़रीब मज़दूरों की तरफ़ से 50 ट्रेनों का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि ड़बल इंजन सरकार सक्षम नहीं है। कृपया अब अविलंब प्रबन्ध करवाइए। सुशील मोदी जी- कुल जोड़ बता दिजीए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा। वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक़ है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पुरे देश में 71वे गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक झंडोतोलन किया गया।अलीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पिंकी देवी,चंद्रदीप थाना में थानाधयक्ष सुनील कुमार, युवा शक्ति कार्यालय में समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ,जदयु कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता,भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ,आनंद विधा निकेतन में प्रो आनंदलाल पाठक,संत सरस्वती विधालय मिर्जागंज में डायरेक्टर अशोक कुमार,डीपीएस चंद्रदीप में निदेशक सौरभ सिंह,इस्लामनगर पंचायत भवन में मुखिया दिलीप रावत,दीननगर पंचायत भवन में मुखिया मो ओवैदुलाह,दरखा में पंचायत भवन में मुखिया मो सालिक,अस्पताल में डा मो साज़िद हुसैन ,अलीगंज हाईस्कूल में एच एम नागेशवर प्रसाद,हाईस्कूल मिर्जागंज में एच एम शिवशंकर पासवान,कैयार हाईस्कूल में एच एम साकेत कुमार,मध्य विधालय अलीगंज में प्रधानाचार्य रूपलाल चौधरी,कांग्रेस कार्यालय में मकेश्वर यादव,लोजपा कार्यालय में बखोरी पासवान ,सोनखार हाईस्कूल के प्रांगण में प्रभारी एच एम सुरेश प्रसाद,शौणडिक पंचायत भवन में सचिव मुकेश कुमार के अलावे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण कर शान से तिरंगा लहराया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

71 वे गणतंत्र दिवस पर अपने संविधान के इस परम लक्ष्य को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए मोबाईल वाणी के साथ शपथ ले।

संचार माध्यम का उपयोग जिंदगी को बेहतर बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है मोबाईल वाणी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।