Transcript Unavailable.

जिला जमुई के झाझा प्रखंड के सिमुलतला से वीरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ट्रेन नहीं रुकने से यात्री परेशान।सिमुलतला रेल मार्ग के मध्य स्थित तेलवा हॉल्ट पर बुधवार की सुबह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस नहीं रुकी जिससे यात्री परेशान हुए।ट्रेन में चढ़ रहे तेलवा के यात्रियों के अनुसार पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जसीडीह खुली और तेलवा हॉल्ट 7:20 बजे काफी रफ़्तार से पार कर गया.हॉल्ट से करीब डेढ़ किलोमीटर ट्रेन आगे निकल गया तब जाकर ट्रेन रुकी और पुनः बैक में ही ट्रेन तेलवा हॉल्ट पर लाया गया।तेलवा हॉल्ट पर ट्रेन तीन मिनट रखी और पुनः ट्रेन सिमुलतला के लिए प्रस्थान की।इस सम्बन्ध में जब सिमुलतला स्टेशन प्रवक्ता से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया की उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

Transcript Unavailable.

जमुई जिला से सूर्यकान्त जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि स्कूली बच्चों से छात्रवृति के नाम पर पैसा लिया गया है।स्कूल के हेडमास्टर द्वारा प्रत्येक छात्र से 250 रुपये प्रतिमाह करके गया है जबकि छात्रवृति का लाभ नहीं मिला है।साथ ही बच्चों से नामांकन शुल्क भी अधिक वसूला गया है जहाँ नामांकन शुल्क 150 रुपये है वहीं बच्चों से 450-500 रुपये करके लिया जा रहा है। वे कहते हैं कि सरकार द्वारा इतनी सुविधा दिए जाने के बाद भी शिक्षक मनमानी करते हैं।

जिला जमुई से विकास कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है जहा पर हरेक ट्रेन आकर रूकती है .पर यहाँ पर सुविधाओ का घोर आभाव है।इस स्टेशन पर ना तो पीने का पानी उपलब्ध है और ना ही एटीएम की व्यवस्था सही से है एटीएम है भी तो बंद रहता है। साथ ही मरम्मत सेवाएं दस वर्षो से नहीं हुई है। अत: दानापुर रेल मंडल और सरकार को इस पर ध्यान देने की जरुरत है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से विपिन कुमार सींग ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये झाझा गाँव में हाई स्कूल न होने के कारण बच्चों को दूसरे गाँव में जाना पड़ता है | गाँव में बिजली और चापाकल को ठीक करने के निवेदन कर रहे हैं |

बिहार राज्य के जमुई जिला की झाझा से राकेश कुमार बच्चू ने बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये धरना गांव में आहार के गहरे पानी में चले जाने के कारण एक युबक का मौत डूबने से हो गई हैं |

Transcript Unavailable.

झाझा से राकेश कुमार जी ने माध्यम बताये विद्यालय परिसर में तुलसी जयंती का आयोजन शनिवार को मनाया गया | विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा तुलसी दास के जीबन पर भाषण प्रस्तुत किया गया था |