उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कुसुम से हुई। कुसुम यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करती है। वह खेती भी करती है। उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा।

उत्तरप्रदेश राज्य से नीलू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी देवी से हुई। रानी देवी यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करती है। उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से नीलू , मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से बात कर रही है ,अनीता कहती है कि ये सिलाई का काम करती है। इसको आगे बढ़ाने का विचार है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड के कोण प्रखंड से शीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदा देवी से हुई। ये कहती है कि ये खेती करती है और सब्ज़ी का व्यापार करना चाहती है। इन्होने समूह से पैसे ले कर खेती करना शुरू किया था। इन्हे उद्यमी वाणी सुनने में अच्छा लगता है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड के कोण प्रखंड से अंजू देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मोबाइल वाणी सुन कर अच्छा लगा। वालंटियर शीला देवी द्वारा कई तरह के रोजगार की जानकारी दी गई। अंजू समूह से पैसे लेकर खेती की है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड के कोण प्रखंड से शीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से बात कर रही है। ये कहती है कि उद्यमी वाणी का कार्यक्रम सुन कर और वालंटियर के सहयोग से व्यापार करने का सोचा। एक माह से अब दूकान शुरू की है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से सीमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से रीनू मौर्या से बात कर रही है ,रीनू कहती है कि ये नर्सरी का दूकान लगाई है। पहले इसकी शुरुआत पांच हज़ार रूपए से हुई। अब व्यापार बढ़ कर अच्छा कमाई हो रहा है। इसमें चार से पांच लोग काम करते है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड के कोण प्रखंड से शीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से ममता से बात कर रही है। ममता कहती है कि इन्होने समूह के माध्यम से पैसा ली और सब्ज़ी की दूकान शुरू की। दो साल से सब्ज़ी का व्यापार कर रही है। उनका व्यापार अच्छा चल रहा है। उद्यमी वाणी सुनने अच्छा लग रहा है। वालंटियर शीला देवी के माध्यम से ये उद्यमी वाणी से जुड़ी है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड से सुशीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला देवी से बात कर रही है। शीला कहती है कि इन्होने समूह से जुड़ कर लाभ मिला है।समूह से लोन लेकर सिलाई मशीन खरीदी है और थोड़ा बहुत सिलाई का काम करती है। इन्हे उद्यमी वाणी सुन कर अच्छा लगा। अगर इन्हे उद्यमी वाणी से सहायता मिले तो वो कारोबार बढ़ा सकती है और सिलाई सेंटर खोलना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से सीमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू मौर्या से बात कर रही है ,रेनू कहती है कि ये सिलाई का काम करती है। इन्हे सिलाई का कार्य करना अच्छा लगता है। अगर कोई महिला आएगी इनके पास तो ये सिलाई सीखाना चाहेंगी