उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू से हुई। नीतू यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी के रोजगार के कार्यक्रम सुनकर अच्छा लगा। वह बकरी पालन करती है। खेती - बाड़ी करती है।

उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोमी से हुई। रोमी यह बताना चाहती है कि उनको जो रोजगार सम्बन्धी कार्यक्रम के बारे में बताया गया था वह बहुत अच्छा लगा। वह कालीन का काम करती है। कार्यक्रम सुनकर उनका लगा की कोई रोजगार करें।

उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू से हुई। रेनू यह बताना चाहती है कि उनको रोजगार से सम्बंधित कार्यक्रम अच्छा लगा। चरखी अपना खरीदी है।

उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से हुई। ये कहते है कि ये मौसमी खेती करती है ।कोहड़ा की खेती करने पर 6-7 हज़ार का अच्छा मुनाफा हुआ था। दूकान भी चलता है ,जो अच्छे से चल रहा है। दूकान को सजा के रखती है ताकि ग्राहक आये। साथ में गाय पालन भी कर रही है ,दूध बेच कर भी व्यापार हो रहा है।

हरियाणा राज्य के सिरसा ज़िला से हरिद्वांस सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें अपना उद्योग शुरू करना है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला उमरिआ मोहन सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको बिज़नेस करना है और उनको मदद की जरूरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से मुन्ना लाल भर्ती , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहते है कि क्या दिव्यांग लोगों को भी बिज़नेस बढ़ाने में मदद मिल सकता है , क्या उनको किसी बैंक से लोन मिल सकता है? वह आगे बढ़ना चाहते है वह बेरोजगार।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से सुनील कुमार मौर्या , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह बीज भण्डार का दूकान खोले है तो उनको बिज़नेस को बढ़ाने का जानकारी चाहिए और मदद चाहिए।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विमला देवी से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी से इन्हे आगे बढ़ने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक से लोन लेकर सब्ज़ी की खेती की। अब इससे व्यापार कर पैसा आता है। जो पैसा बनता है ,उसे आगे खेती में ही लगाते है। खेत में गेहूं और चावल होता है ,उससे व्यापार करते है। मोबाइल वाणी से अच्छी जानकारी मिलती है