उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के जंगलपुर से जीतेन्द्र कुमार सरोज की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राजीव से हुई। राजीव कहते है कि वो टेंट का दूकान खोलना चाहते है। इसमें तीन लाख का खर्च आएगा। इन्हे दो लाख रूपी आर्थिक सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से फूटो देवी से हुई।फूटो देवी यह बताना चाहत है कि वह गलीचा बेचने का काम करती है।वह इस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गीता से हुई।गीता यह बताना चाहत है कि वह खेती और कालीन का काम करती है।वह इस व्यापार को बढ़ाना चाहती है।उनको लोन की जरूरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से परमिला से हुई।परमिला यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करती है।वह इस काम को आगे बढ़ाना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से गेहू देवी से बात कर रही है। गेहू देवी कहती है कि उन्होंने पत्तल काटने का मशीन लिए अब व्यापार कर अच्छा लाभ हो रहा है। गेहू देवी को उद्यमी वाणी का कार्यक्रम अच्छा लग रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रूपा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से पिंटू से बात कर रही है। पिंटू कहते है कि वो सेंट्रिंग का काम करते है। ये कोई व्यापार नहीं करते है। आगे व्यापार करने का सोच रहे है। मछली का व्यापार करना चाहते है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शरीफ से हुई। शरीफ कहते है कि ये बेरोजगार है। इनकी खेत है पर पानी की समस्या के कारण कभी खेती करने का सोचा नहीं। इन्हे मशरुम की खेती की जानकारी नहीं है। अगर जानकारी होगी तो ज़रूर खेती करेंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से 26 वर्षीय सविता से हुई। सविता कहती है कि वो पशुपालन करना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राजकुमारी से हुई। राजकुमारी कहती है कि वो पशु पालन करना चाहती है। इसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राणो देवी से हुई। राणो कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है