उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से रविदास सरोज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वो कालीन का काम करते हैं। लेकिन मार्केट खराब होने के कारण अभी बैठे हुए हैं। अगर उद्यमी वाणी से सहयोग मिले तो अपना काम शुरू करना चाहते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से साधना मौर्या की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम मौर्या से हुई। श्याम कहते है कि वो दूकान खोलना चाहते है। लोहा का दूकान खोलना है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से भीमराव से हुई। भीमराव कहते है कि वो टीचर है। इन्होंने व्यापार करने का सोचा है। ये आटा चक्की खोल कर कारोबार करना चाहते है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से कोमल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्दर कुमार से हुई। जीतेन्दर कहते है कि इन्हे बकरी पालन करना है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल से हुई। कोमल कहती है कि इन्होंने व्यापार करने का सोचा है। इनके पास बकरियां है। साथ ही ये सिलाई सेंटर खोलना चाहती है।सिलाई इन्होने सीखा है। पैसों की कमी के कारण सिलाई का कार्य शुरू नहीं कर पा रही है। इन्हे समूह से लोन लेकर सिलाई का कारोबार शुरू करने की सलाह दी गयी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के दीघ ब्लॉक के कृष्णदेवपुर ग्राम सभा से साधना की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सुनीता से हुई। सुनीता यह बताना चाहती हैं कि वह सिलाई सेंटर खोलना चाहती हैं । उनको मशीन की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के दीघ ब्लॉक से साधना मौर्या की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती हैं कि वह चाट और समोसा का दूकान चलाती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के दीघ ब्लॉक के जगनंदनपट्टी गांव से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से संगीता से हुई। संगीता यह बताना चाहती हैं कि वह सिलाई का काम सीखना चाहती हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विद्या देवी से हुई। विद्या कहती है कि वो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। समूह से पैसे लेकर पान की दूकान खोली है और एक दूकान भी खोली है। इन्होंने पहले से पान का दूकान खोलने का सोचा था पर पैसों की किल्लत के कारण नहीं खोल पाई थी। लेकिन समूह से जुड़ने के बाद इन्हे पैसा मिला और ये दूकान खोल पाई। अब ये समूह में समय समय पर लोन की चुकती करती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साधना मौर्या से हुई। साधना कहती है कि वो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। ये ब्यूटी पार्लर का काम सीखी है और इसमें कारोबार करना चाहती है।अगर कारोबार शुरू कर देंगे तो ज़रुरत अनुसार स्टाफ को रखेंगी।