उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय कुमार से हुई। विजय कहते है कि ये लेबर का काम करते है। ये व्यापार करना चाहते है जिसमें बकरी पालन करना चाहते है। लेकिन इन्हे इसकी जानकारी नहीं है। गोविन्द ने विजय को बकरी पालन से जुड़ी प्रशिक्षण की जानकारी दी
उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग से रीता देवी ने सीमा से बातचीत की जिसमें सीमा ने कहा की महिलाओं को जमीनी अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकुमार से हुई। राजकुमार कहते है कि ये घूम घूम कर कैलेंडर वाला फोटो बेचते है।इनका स्थायी दूकान नहीं है। इनके पास पैसे नहीं है कि स्थीयी व्यापार करें। गोविन्द ने इन्हे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की जानकारी दी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे एक श्रोता से हुई। ये कहते है कि ये कंपनी में कालीन का काम करते है। इनके निचे कई वर्कर है। इन्होने अपने से कालीन का काम सीखा और दूसरों को भी काम दे रहे है। अगर घर में कालीन का कार्य करना चाहते है तो इसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए। जिसके लिए गोविन्द ने इन्हें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की जानकारी दी गई
उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के जंगलपुर से हमारी संवाददाता मोती ने चंद्रिका से बातचीत की जिसमें चंद्रिका ने कहा की अगर जमीन मिला तो कुछ रोजगार शुरू करेंगे। खेती बाड़ी भी कर सकते हैं।किराना का दूकान भी खोल सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के जंगलपुर से हमारी संवाददाता ने संगीता से बातचीत की जिसमें संगीता ने कहा कि अगर जमीन मिला तो कुछ रोजगार शुरू करेंगे। किराना का दूकान खोल सकते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से हुई। ये कहती है कि ये समूह से जुड़ी है और साठ हज़ार रूपए ली है। इस पैसों से इन्होने गलीचा का कार्य शुरू किया। जिसमें इन्होने अपने घर के ही लड़कों को काम में रखी है। इससे अच्छा कमाई हो जाता है और समय से समूह में ऋण का पैसा वापस देती है।
उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई ब्लॉक से सीमा ने चंदा देवी से बातचीत की जिसमें चंदा देवी ने जानकारी दी की वो गाय पालन कर रही हैं। आगे बढ़ाने का सोचेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं के नाम जमीन होना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से रन्नो से बात कर रही है। रन्नो कहती है कि जमीन में महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए
