उत्तरप्रदेश राज्य से नीलम देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह खेती का काम करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के ब्लॉक मझवां के गांव भैंसा से मालती देवी,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह पशुपालन का काम करते हैं।उनको पैसे की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से फूटो देवी से हुई।फूटो देवी यह बताना चाहत है कि वह गलीचा बेचने का काम करती है।वह इस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गीता से हुई।गीता यह बताना चाहत है कि वह खेती और कालीन का काम करती है।वह इस व्यापार को बढ़ाना चाहती है।उनको लोन की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से परमिला से हुई।परमिला यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करती है।वह इस काम को आगे बढ़ाना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से रागिनी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है की वह खेती बाड़ी करती है
उत्तर प्रदेश राज्य के गांव कुरौना से राजकुमारी ने उद्यमी वाणी के माध्यम से बताया कि ये खेती और गाय ,बछड़ा पालती है
उत्तरप्रदेश राज्य के मुगियाराकला से 45 वर्षीय किरण , उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वह पहले घर का काम करती थी।अब वह रुद्राक्ष का माला का काम करती है।उनको संवाददाता शिवमणि के द्वारा उद्यमी के बारे में बताया गया था और वह अब मोबाइल वाणी पर रोजगार से सम्बंधित कार्यक्रम को सुनती है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के मझवां ब्लॉक के ग्राम तिवारीपुर से रेनू देवी, उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वह ढलाई वाला मशीन खरीद ली है और वह व्यापार को आगे बढ़ाना चाहती है।उनको पैसों की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला के मझवा ब्लॉक से नीलम देवी ने उद्यमी वाणी के माध्यम से बताया कि ये दूकान कर रही है और इसके लिए पैसे की आवश्यकता है