उत्तरप्रदेश राज्य के गांव तड़िया रसूलपुर के जिला बनारस से सरिता,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी में चल रहे कार्यक्रम को सुनकर वह और उनके पति ने यह सोचा की उनको भी बिज़नेस करना चाहिए। जिसके बाद वह लोन लेकर एक मशीन ली है।उनका कहना है कि उनको मोबाइल वाणी बहुत अच्छा लगा
उत्तरप्रदेश राज्य के कलानुवा गांव से शिवांगी सरोज ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको पशुपालन के लिए मदद की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गांव रशूलपुरवा से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से हुई।सरिता देवी यह बताना चाहती है कि वह महिलाओं को दवा बांटने का काम करती है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग्राम पंचायत जंगलपुर से जीतेन्द्र कुमार सरोज की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता देवी मौर्या से हुई।संगीता देवी मौर्या यह बताना चाहती हैं कि वह खेती बाड़ी करना चाहती है।साग ,सब्जी लगाना चाहती है। उनको पैसों की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग्राम पंचायत जंगलपुर से जीतेन्द्र कुमार सरोज की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रुसी देवी मौर्या से हुई।रुसी देवी मौर्या यह बताना चाहती हैं कि वह सिलाई का काम करना चाहती है। वह वर्कर भी रखेंगी। उनको पैसों की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग्राम पंचायत जंगलपुर से जीतेन्द्र कुमार सरोज की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ममता प्रजापति से हुई।ममता प्रजापति यह बताना चाहते हैं कि सिलाई,कड़ाही की काम करना चाहती है। उनको पैसों की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य से जीतेन्द्र कुमार सरोज की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गुलाल प्रजापति से हुई।गुलाल प्रजापति यह बताना चाहते हैं कि वह गाय ,भैंस पालन करते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के ग्राम पंचायत जंगलपुर से जीतेन्द्र कुमार सरोज की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई।श्रोता यह बताना चाहती हैं कि वह खेती बाड़ी करना चाहती है। साग ,सब्जी लगाना चाहती है।उनको बीज की आवश्यकता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती है कि वह कालीन का काम करती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुरौना गांव से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीणा से हुई।मीणा यह बताना चाहती है कि वह कालीन का काम करती है।उनको पैसों की जरूरत है।