उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से हमारी संवाददाता रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से रेनू देवी से हुई। रेनू कहती है कि इन्हे सिलाई का प्रशिक्षण लेना है और सिलाई का कार्य के लिए आर्थिक सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से हमारी संवाददाता रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शिव कुमारी से हुई। शिव कुमारी कहती है कि इन्हें बकरी पालन करना है जिसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये कहती है कि इन्हें सिलाई करना है। इसके लिए इन्हे प्रशिक्षण चाहिए और आर्थिक सहायता की भी ज़रुरत है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से 40 वर्षीय अनीता देवी से हुई। अनीत कहती है कि उन्हें बकरी मिल जाएगा तो बकरी पालन करेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से 40 वर्षीय प्रीति देवी से हुई। प्रीति कहती है कि उन्हें सिलाई का कार्य आता है और वो इसे करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से 45 वर्षीय सरिता देवी से हुई। सरिता कहती है कि वो कालीन का कार्य करती है। इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहन चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गीता से हुई। गीता कहती है कि वो समूह से पैसे ली है। अगर कोई कार्य मिलता है तो वो करना चाहेंगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सोनम मौर्या से हुई। सोनम कहती है कि वो समूह से पैसे नहीं ली है। अगर कोई कार्य मिलता है तो वो करना चाहेंगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक से शीला ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है।वह कोई भारी काम नहीं कर सकती है लेकिन जब वह ग्राम वाणी के मीटिंग में गई तो समझाया गया कि महिलाओं को भी काम करना चाहिए। इसलिए वह अपना रोजगार कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के दीग ब्लॉक के गांव जंगलपुर से डीनो मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह पापड़ बनाना सीखना चाहती है