झारखण्ड राज्य के रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड से प्रियंका टोप्पो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में पानी और सड़क की समस्या है। पीएम आवास भी नही मिला है।
लातेहार जिला के प्रखंड महुआडांड़ प्रखंड में शुरुआत से ही बिजली व्यवस्था लचर एवं मनमाने ढंग से चलते आ रहा है।पहले तो प्रखंड के लोग बिजली की अनियमित कटौती एवं लाइन रूट में लगातार खराबी आने से परेशान थे। लेकिन इन दिनों बिजली विभाग ने लोगों को परेशान करने का एक नया तरीका अपनाया है। ग्रामीणों का कहना है, कि प्रखंड में तो लगभग 6 महीने तक बहुत से घरों का बिजली बिल नहीं काटा गया विभाग से बार-बार बिजली बिल निकालने के लिए कहने के बाद भी बिजली बिल नहीं दिया गया। और अब अचानक महीना के कुल यूनिट पर अधिक यूनिट दर चार्ज करते हुए गरीब लोगों को भी हजारों के बिजली बिल थमा दिए गए हैं। पूर्व सदर मोहम्मद फहीम बताते हैं कि जनवरी 2024 में ही उन्होंने अपना बिजली का बिल बकाया पूरी तरह से भरा था। जिसके बाद फरवरी एवं मार्च महीने का बिल 18471 रुपए भेज दिया गया मोहम्मद रिंकू बताते हैं। कि उन्हें भी एक महीने में 7000 का बिल दे दिया गया। जबकि पहले एक महीने में सिर्फ 200 से 300 रुपए ही बिल आता था। वही बहुत से ग्रामीण है, जिनका बिजली बिल अभी भी नहीं काटा जा रहा है। आशंका है कि इन्हें भी इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से बिजली बिल में सुधार करने की मांग की है।
नमस्कार दोस्तों , जयवीर यादव , आप सभी , दर्शकों में मेरी ओर से जुहार के दोस्तों , जैसा कि देखा जाता है कि कई जगहों पर लोगों की जागरूकता ऐसी है कि लोगों के पास अपनी मांगों के लिए अपने विचार हैं । हमारे क्षेत्र में ऐसा ही एक क्षेत्र देखा जा रहा है , जिसमें कमांडर पोस्ट पर सड़क पर सुरक्षित पुल का निर्माण न होने के कारण धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं । जितना संभव हो सके , जल्द से जल्द पुल बनाया गया , जो सभी आम नागरिकों , जनता और महिलाओं का योगदान है और इस तरह से देखना है कि यह पुल कैसे बनता है और कितनी जल्दी बनता है ।
जल जीवन मीशन योजना कार्य में, फुटा टंकी लगाया टपक रहा है जमीन पर पानी. सेलो टेप के सहारे पर चल रहा जल जीवन मीशन योजना* शिकायत मिलने पर पंसस अयुब खान ने गांव जाकर ग्रामीणों से ली जानकारी. मामला कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की टोला करमाही का. लातेहार जिला चंदवा प्रखण्ड के कामता पंचायत के ग्राम करमाही (चटुआग) में जल जीवन मीशन योजना कार्य में संवेदक ने मनमानी कर फुटी टंकी लगाए जाने की ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान गांव पहुंचे। ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि टावर के उपर फुटा टंकी लगा दिया गया है, करीब तीन चार माह से टंकी से पानी टपक रहा, एक तरफ टंकी में पानी चढ़ रहा है तो दुसरी तरफ पानी टपक कर जमीन में बह रहा है, मिस्त्री आते हैं फुटी हुई जगह पर स्लो टेप साटकर चले जाते हैं, करीब तीन चार माह में अबतक दो बार स्लो टेप लगाकर साटा गया है. प्रयाप्त पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण गुस्से में कहते हैं कि इस योजना की हालत देखकर लगता है टंकी को धकेलकर गीरा दें. पंसस अयुब खान ने कहा है कि शिकायत का कोई खौफ संवेदक को नहीं है। चटुआग में जल जीवन मीशन के समस्या समाधान की मांग उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है।
हसदेव जंगल 1500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इस जंगल में करीब 5 अब टन काला सोना यानी कोयला दवा हुआ है इसी के लालच में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर अदानी ग्रुप को कोयला निर्यात के लिए दे दिया गया है इसे बचाने के लिए वहां के आदिवासी और मूलवासी कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं फिर भी वहां के पेड़ों को मशीन के द्वारा काटा जा रहा है और वहां पर जितने भी जानवर भालू हो हाथी बाग सियार उसजंगल से विस्थापित हो जा रहे हैं लेकिन सरकार के कानो तक तक नहीं सुनाई दे रही है
मेरे क्षेत्र मे पानी की समस्या है.
झारखण्ड राज्य रांची जिला के खेलारी से जैबीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रेलवे लाइन के बन जाने से आसानी तो होती है परन्तु इस पार से उस पार होने में कठिनाई होती है। इसलिए फाटक का बनाया जाना आवश्यक है
झारखण्ड राज्य रांची जिला के खेलारी से जैबीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि खेलारी के ग्राम पंचायत बुकबुका में नाली की सही बनावट नहीं रहने के कारण नाली का गन्दा पानी सड़कों में बह जाता है और इस कारण से ग्रामीणों को चलने में काफी दिक्कत होती है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.