झारखण्ड राज्य के जिला रांची के चान्हो प्रखंड के बरहे गांव निवासी तपेश्वर गोप को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा रांची जिला ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने तपेश्वर गोप को मनोनीत किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि तपेश्वर गोप ओबीसी समुदाय के हितों के प्रति समर्पण रहते हैं,और ओबीसी समुदाय के लिए हमेशा काम करने की उन्हे लालसा है। इसलिए इन्हें रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष पद की दायित्व दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे 15 दिनों में कमेटी का पुनर्गठन कर लें। वही तपेश्वर गोप को अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रांची जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी है। बधाई देने वालों में अनिल कुमार साहु, नारायण साहू, सरजू प्रसाद, अविनाश कुमार,सुरेश गोप,बुलू गोप,आशीष गोप, लखन गोप, केदार गोप, अर्जून गोप, नरेन्द्र कुमार यादव, सतीश कुमार साहु, राजेश गोप, रामबिलास गोप, राजेश यादव, रामेश्वर गोप, जगरनाथ यादव, दिगम्बर यादव, अजय यादव, जावेद अख्तर, मौलाना कलाम , एनामूल अंसारी, मुकेश यादव, राजु प्रजापति, पीताम्बर प्रजापति, बिहारी प्रजापति, रवि ठाकुर, दिलीप कुमार ठाकुर, कालीचरण ठाकुर, सहित कई लोगों ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है।

झारखंड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरन शिविर का आयोजन बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रांची व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती परिधि शर्मा उपस्थित हुई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को उनके न्यायिक अधिकार व कर्तव्यों को समझाते हुए उन्हे प्राधिकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपतियां का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। जिसमे मुख्य रूप से साईकिल, अबुवा आवास के लिए प्रथम किश्त की भुगतान की गई। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा 79 को बकरा विकास, 33 को सूकर विकास, 5 को बॉयलर कुकूट व 5 को लेयर कुकूट का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से 13 लाभार्थी को आयुष्मान भारत कार्ड दी गई व 34 लाभुकों को राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया गया। जबकि कृषि विभाग द्वारा 13 लाभार्थियों को केसीसी ऋण दिया गया, खेल विभाग द्वारा प्रखंड के 14 पंचायत के क्लबों को फुटबॉल किट दिया गया। ठाकुरगांव लैम्पस के द्वारा दर्जनों किसानों को धान बीज दिया गया। वहीं 32 लाभुकों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया गया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यालय परिसर में फलदार पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुढ़मू अंचलाधिकारी सचिदानंद वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार ने किया। जबकि सभी कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नील कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर जयसवाल, कृषि पदाधिकारी कमल उरांव, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार, पीएलभी सीमा देवी, सिकंदर मुंडा, लैंपस के सचिव वैद्यनाथ ठाकुर, उपप्रमुख हरदेव साहू समेत अंचल व प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

झारखण्ड राज्य के जिला रांची के बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में झूलन के साथ रविवार को मंडा मेला संपन्न हो गया। इसके साथ ही प्रखंड में लगने वाला इस साल का अंतिम मंडा मेला संपन्न हुआ। इससे पूर्व शनिवार की रात्रि में फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उसकू गांव के लगभग 250 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में भाजपा के बैठक एवं कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतूचरण राम सहित कई शामिल हुए। मेला में कलाकारों ने मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। रविवार को दिन में झूलन के साथ मंडा मेला संपन्न हो गया। मंडा मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के आलावे कमेटी के तारकेश्वर भारती , गुप्तेश्वर सिंह, विनोद सिंह, एवं उसकू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी गांव में झूलन के साथ मंगलवार को मंडा मेला संपन्न हो गया। इससे पूर्व सोमवार की रात्रि में फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुरुपीरी गांव के लगभग 250 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए और शिव भक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर मंडा मेला में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में भाजपा के बैठक एवं कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश सहित कई अतिथी शामिल हुए। मौके पर मेला कमेटी के लोगों ने भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश को गमछा ओढ़ाकर व बैच लगाकर सम्मानित किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथी बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , उपप्रमुख हरदेव साहू , भाजपा के विष्णु नारायण गिरी, रामकिशुन राम, रामावशिष्ट शिखर सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। मेला में कलाकारों ने मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मंगलवार को दिन में झूलन के साथ मंडा मेला संपन्न हुआ। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण प्रजापति, उपाध्याय सनोज यादव, सचिव बिरजू मुंडा, उपसचिव सुनील मुंडा, कोषाध्यक्ष रिझू प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष शीतल मुंडा, संरक्षक राम वशिष्ट शिखर, कंपाल प्रजापति, सीता देवी, परमानंद तिवारी, अशोक मुंडा , तीर्थराज शिखर, संतोष राम, विष्णु नारायण गिरी, शिवनंदन शिखर, रामकिशुन राम के अलावे मुरुपीरी गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ अशोक झा धान की फसल के लिए धान के नर्सरी तैयारी करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

बुढ़मू पुलिस ने रात्रि में गस्ती के दौरान कोयजम जंगल के पास से अवैध कोयला लाते हुए टर्बो ट्रक (जेएच01सीएच 0452) को चालक सहित जप्त किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात में छापर की ओर से कोयला लोड कर एक टर्बो ट्रक आ रहा था, जिसे पुलिस गस्ती दल ने रोका और टर्बाे में अवैध कोयला लदा पाया। इसके बाद पुलिस ने टर्बो को जप्त किया और चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

झारखंड राज्य ,लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड के ग्राम मासियातू बुथ संख्या 150 में भाजपा बुथ एजेंट सोहराई उरांव के साथ कुछ युवकों ने किया मारपीट। जिसकी सुचना पाते हि युवा नेता रमेश उरांव और नागमणि ने इस घटना की निंदा की,और मंगलवार को युक्त युवक के घर पहुंच कर युवा नेता ने सोहराई उरांव से मुलाकात की। युवा नेता रमेश उरांव ने कहा, लोकतंत्र के महापर्व मना रहे आदिवासी युवक के साथ मारपीट करना खराब मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सोहराय उरांव के साथ उनके समाज के लोग सदा खड़े हैं।और उन्हें हर संभव और हर स्थिति में मदद किया जाएगा। मौके पर, द्रोणाचार्य,अनिमेष उरांव ग्रामीण ब्रजेश उरांव,परमेश्वर उरांव ,सुरेंद्र उरांव उपस्थित रहे।

झारखंड राज्य के जिला रांची से सुशांत पाठक , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि राजधानी रांची के लोवर बाजार थाना क्षेत्र में ऐसा मामला पकड़ा गया है। डंगरा टोली में एटीएम से ग्राहक के पैसे निकालने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नीतीश नवादा के हिसुआ का रहने वाला है। आरोपी के पास से 12 पीस काली टेप चिपकी अल्युमिनियम प्लेट, दो कालाटेप व रोल, कैंची, पांच बैंकों के एटीएम कार्ड के अलावा मोबाइल फोन आदि सम्मान मिले हैं। वहीं फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अल्युमिनियम शीट पर काली टेप लगाकर ठग एटीएम में पैसे निकासी वाले भाग पर लगा देते हैं। कोई भी सख्स जब पैसे निकालता है तो पैसे एल्युमिनियम सीट में ही अटक जाते हैं। हालांकि ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से बाहर नहीं आते। सख्स को एटीएम रूम से बाहर आने के बाद ठग शीट को हटाकर राशि निकाल लेते हैं।

झारखंड राज्य चतरा संसदीय क्षेत्र के पांचो विधानसभा चतरा, सिमरिया, लातेहार, पांकी और मनिका में द्वितीय चरण के मतदान हेतु, मतदाता ईस दौरान काफी हर्षोल्लास पूर्वक बिना किसी दबाव व नशापान के पहली बार बुथ संख्या 120,121,122,123, एवं 126,बुथ संख्या पर मतदाता भारी संख्या में उपस्थित हो अपने मत का प्रयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों ने सख्ती पुर्वक कदाचार मुक्त मतदान संपन्न कराया समाचार लिखे जाने तक निम्नांकित बुथ संख्या में मतदान कर्मियों ने 95%मतदान संपन्न हो ने कि बात कही।