बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड में व्यस्कों के लिए टीबी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण की शुरुआत प्रखंड के सीएचसी केंद्र बुढ़मू में चिकित्सा प्रभारी ईशानी सिंह के द्वारा किया गया। पहले दिन गुरुवार को ५ लोगो ने टीका लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पास के सेंटर में जाकर आप टीका ले सकते है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह वही टीका है,जो बच्चे को जन्म लेते ही मिलता है, इसीलिए यह टीका एकदम सुरक्षित है, और बताया कि २०२५ तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए महत्व्पूर्ण है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपिल किया कि सबकोई साथ आये और बुढ़मू को टीबी मुक्त बनाये। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
Transcript Unavailable.
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के चकमे में डाक विभाग के द्वारा डाक चौपाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से लोगों को डाक विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया गया, जैसे महिलाओं को सशक्त करने हेतु महिला सम्मान बच पत्र, छोटी बाटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता, छोटे - छोटे बच्चो को निःशुल्क आधार पंजीकरण एवं कई योजनाओं का लाभ डाक विभाग द्वारा दिया जा रहा है, जिसकी जानकारी दी गई। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यानरण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रामजीत गझू , मुखिया रामवृत मुंडा एवं डाक विभाग के सेंट्रल सबडिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, डाक अधिदर्शक ऋषि कांत मिश्रा, विष्णु गोप,अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सर्किल सेक्रेटरी श्री रामेश्वर गोप, पोस्टमैन विकाश यादव,कुणाल किशोर, दुर्गा सिंह, पंकज शिखर उपस्थित थे। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए
लातेहार उपायुक्त ने सप्ताहिक जनता दरबार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिकायत कर्ताओं के समस्याओं से अवगत हुई व उनके आवेदन पत्र का अवलोकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतकर्ताओं के समस्याओं का समाधान करने को कहा।
ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार और संचालन एसआई दिलीप कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुंशी अरुण यादव ने किया। बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुहर्म में निकलने वाले जूलूस व मेला को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम करने का निर्णय लिया गया।
बुढ़मू : बुढ़मू थाना परिसर में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू थाना रामजी कुमार ने किया। बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातापूर्ण में मनाने को लेकर चर्चा की गई।
झारखंड के औषधीय वृक्ष करंज इस वृक्ष को हिंदी में करंज लैटिन में पोंगेमियां,ग्लेबरा ,अंग्रजी में स्मूथ लीव्ड बंगाल में डहर करंज कहते हैं।करंज के पत्र मलभेदक कफ वात,कृमि बवासीर, शोथहर के लिए लाभदायक है।
झारखण्ड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि फरार वारंटी के घर चिपकाया गया इश्तेहार। जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना कांड सं0 -24/23 में फरार चल रहे अभियुक्त इश्तियाक अंसारी, पिता नउम अंसारी मतवे करंज टोली के घर न्यायालय के आदेशानुसार ढोल नगाड़ा बजवाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया। अभियुक्त इश्तियाक अंसारी विगत 1 वर्षों से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है, पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है, इश्तियाक अंसारी के विरुद्ध उनकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने, दहेज मांगने के आरोप में बुढ़मू थाना में कांड दर्ज करवाया गया है।
झारखण्ड राज्य के जिला रांची के चान्हो प्रखंड के बरहे गांव निवासी तपेश्वर गोप को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा रांची जिला ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने तपेश्वर गोप को मनोनीत किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि तपेश्वर गोप ओबीसी समुदाय के हितों के प्रति समर्पण रहते हैं,और ओबीसी समुदाय के लिए हमेशा काम करने की उन्हे लालसा है। इसलिए इन्हें रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष पद की दायित्व दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे 15 दिनों में कमेटी का पुनर्गठन कर लें। वही तपेश्वर गोप को अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रांची जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी है। बधाई देने वालों में अनिल कुमार साहु, नारायण साहू, सरजू प्रसाद, अविनाश कुमार,सुरेश गोप,बुलू गोप,आशीष गोप, लखन गोप, केदार गोप, अर्जून गोप, नरेन्द्र कुमार यादव, सतीश कुमार साहु, राजेश गोप, रामबिलास गोप, राजेश यादव, रामेश्वर गोप, जगरनाथ यादव, दिगम्बर यादव, अजय यादव, जावेद अख्तर, मौलाना कलाम , एनामूल अंसारी, मुकेश यादव, राजु प्रजापति, पीताम्बर प्रजापति, बिहारी प्रजापति, रवि ठाकुर, दिलीप कुमार ठाकुर, कालीचरण ठाकुर, सहित कई लोगों ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है।