जल ही जीवन है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत अनम से हुई अनम बताती हैं मैं जोली कंपनी में काम करती हूं हमारी फैक्ट्री में लिपस्टिक बनती है हमें 4 महीने से पिएफ नहीं मिल रहा है पीएफ नहीं मिलने की वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि हमें हर महीने हमारा पीएफ कट जाता है मगर फैक्ट्री मालिक द्वारा हमें पीएफ नहीं दिया जा रहा है
बैग बनाने वाले से मन की बात
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत वसीम से हुई वसीम बताते हे मैं एक्सल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता हूं हमारी कंपनी में लोहे के पेच बनते हैं और हम मशीनों पर काम करते हैं हमारे फैक्ट्री में हमें ग्लव्स शूज नहीं दिए जाते क्योंकि हमारी फैक्ट्री में गरम-गरम मशीनों द्वारा डाई हाथ से निकालने पड़ती है कई बार तो हमारे हाथ भी जल जाते हैं 4 महीने से रुका हुआ पिएफ भी नहीं मिल रहा है हमने अपने एचआर से कई बार मांग की है मगर एचआर हमारी सुनता नहीं है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से नंद किशोर प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू जी से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी की। मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईयां स्कूल खुलते के साथ स्कूल बंद होने तक स्कूल में रहती हैं। लेकिन उन्हें बहुत कम वेतन मिलता है। मध्याह्न भोजन कंपनी से बन कर आता है। लेकिन खाने की गुणवत्ता सही नहीं होती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आशा वर्कर की हाल जाना
आशा वर्कर की बात
निपोनो ऑटो करमचारियो को शासन के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा है काम कर्मचारियों का कहना है कंपनियों का ही है शासन प्रशासन।
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत कुसुम से हुईं कुसुम बताती है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाली कुसुम बताती हैं के फैक्ट्री में गार्ड की ड्यूटी करती हूं ड्यूटी लगने से पहले हमें बताया गया था 16500 तनक मिलेगी मगर अब हमें तनख्वाह 12500 रुपए मिलती है हमारे साथ धोखाधड़ी फैक्ट्री द्वारा की गई है और हमारा ₹1600 हर महीने पिएफ काटता है हमें पिएफ भी नहीं मिलता है अब हमारे एचआर ने हमसे कह दिया है कि आपको 16500 ही तनक मिलेगी और हमारे खाते में जीएफ भी आ गया है मैं श्रमिक वाणी की शुक्रगुजारों के उन्होंने हमारी मदद की खबर को हमने 5 दिन पहले लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक कंपनी के हर को खबर शेर की थी खबर का हुआ असर
हरियाणा के गुरुग्राम से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से हमारे एक श्रोता से बात किया उन्होंने बताया की अभी महंगाई बढ़ गई है और काम भी कही नहीं है। फैक्ट्री दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और मजदूरी कम होता जा रहा है