दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी ई ब्लॉक गली नंबर 1 में नाली ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी गली में बह रहा है गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं गली वासी एमसीडी दफ्तर वे निगम पार्षद जी के ऑफिस में कई बार स्थानी लोगों ने शिकायत की है फिर भी नाली सफाई कर्मचारी नाली साफ करने नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है ऐसा लगता है जैसे दरोगा कैलाश हिटलर शाही दिख रहा है

दिल्ली एनसीआर के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी रहमान चौक के पास मुस्लिम ढावे के पास नाली का पानी ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है नाली का गंदा पानी बहने से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है सभी लोग इस गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं मगर क्षेत्र के निगम पार्षद आमिल मलिक रोज इस रास्ते से कम से कम 2 से 3 बार निकलते हैं मगर उनको यह दिखाई बिल्कुल नहीं दे रहा है आंख बंद करके निकल जाते हैं

जहांगीर पूरी के ब्लॉक में गंदे पानी वा नाली का साफ ना होए

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 5 में मच्छरों की दवाई नहीं छिड़की जा रही थी जिसकी वजह से बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो रहे थे मच्छरों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ रही थी 25 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी पर हमने खबर चलाई थी खबर को हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक एमसीडी के मलेरिया विभाग को खबर शेर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है अब मच्छर की दवाई का छिड़काव किया जा रहा है

Transcript Unavailable.

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 के थाना खजुरी खास से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 22/12/2023 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की चांद बाग डी ब्लॉक गली नंबर 3, 25 फुटा रोड के पास कूड़ा पड़ा हुआ है, टीपर के द्वारा कूड़ा साफ़ नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रीना परवीन ने इस खबर को नंबर 5 दबा कर व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से एमसीडी के सम्बंधित अधिकारी को शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की चांद बाग डी ब्लॉक गली नंबर 3, 25 फुटा रोड के पास कूड़े को साफ़ कर दिया गया है। समस्या का समाधान होने से रीना परवीन बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रही है।

दिल्ली के मानेसर से मनीष कुमार ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 24/12/2023 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की अलीहर चौक के पास सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ था, उस कूड़े को नगर निगम के द्वारा साफ़ नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता मनीष कुमार ने इस खबर को नंबर 5 दबा कर सम्बंधित नगर निगम के अधिकारी को शेयर किया।  इसका असर यह हुआ है की अलीहर चौक के पास कूड़ा को साफ़ कर दिया गया है । समस्या का समाधान होने से मनीष कुमार बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 चांद बाग की पुलिया के पास कूड़े का डब्बा रखा हुआ है कूड़े के डब्बा कई दिन से खाली नहीं कराया गया था कूड़ा भरा पड़ा था जिसकी वजह से कूड़े में से बदबू आ रही थी 21 दिसंबर 2023 को हमने श्रमिक वाणी पर खबर चलाई थी खबर को हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक एमसीडी के सीनियर अधिकारियों को खबर शेर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है अब कूड़े का डब्बा और वहां पर पड़ा कूड़े का ढेर साफ कर दिया गया है