दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी सर्कुलर रोड भुस की टाल के पास नाली ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है नाली साफ करने सफाई कर्मचारी बहुत दिनों से नहीं आए हैं प्रमोद हार्डवेयर वाली लाइन में यह नाली ओवरफ्लो है रोड पर पानी बहने से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं करावल नगर विधानसभा 70 श्रीराम कॉलोनी के ई ब्लॉक गली नंबर 2 में नाली ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी गली में बह रहा है सफाई कर्मचारी सुखबीर बहुत दिनों से नाली साफ करने नहीं आए हैं जिसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि आज दिल्ली की मेर डॉक्टर शैली ओबेरॉय और शाहदरा जोन के डीसी साहब भी दोरा करेंगे फिर भी इन सफाई कर्मचारियों को बिल्कुल भी इस बात की परवाह नहीं है और सफाई बिल्कुल नहीं कर रहे हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना , श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि श्री राम कॉलोनी ,ए ब्लॉक ,गली नंबर 1 वे 2 में काली माता मंदिर के पास नाली का गंदा पानी गली में बह रहा था। एक महीने से ज्यादा हो चुका था, नाली साफ करने सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे थे। समस्या को देखते हुए रीना ने 28 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी पर एक खबर चलाई और इस ख़बर को लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से एमसीडी के सीनियर अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसका यह असर देखने को मिला कि ए ब्लॉक ,गली नंबर 1 वे 2 में काली माता मंदिर के पास नाली की सफाई कर दी गई है

प्रशासन बेख़बर

Transcript Unavailable.

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से हस्मत अली ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि श्री राम कॉलोनी ए ब्लॉक ,गली नंबर 17 में नाली के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ था। शिकायतों के बावजूद भी नाली के किनारे पड़ा कूड़ा की सफाई नहीं हो रही थी। इससे स्थानीय लोगों को बहुत समस्या हो रही थी। समस्या को देखते हुए श्रमिक वाणी संवाददाता हस्मत अली ने दिनांक 09 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित किया और इस ख़बर को व्हाट्सप्प , फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसका यह असर देखने को मिला कि दो दिनों के बाद ए ब्लॉक ,गली नंबर 17 में नाली के किनारे पड़ा कूड़ा की सफाई कर दी गई है

नलिया भरी पढ़ी है और बच्चे भी नाली मै गिर सकते है