दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 5 में मच्छरों की दवाई नहीं छिड़की जा रही थी जिसकी वजह से बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो रहे थे मच्छरों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ रही थी 25 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी पर हमने खबर चलाई थी खबर को हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक एमसीडी के मलेरिया विभाग को खबर शेर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है अब मच्छर की दवाई का छिड़काव किया जा रहा है