Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बोकारो में कोयला खनन के दौरान सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र की सलेक्टेड ढोरी ओपेनकास्ट माइंस के फायर जोन में कोयला खनन के दौरान बड़ी घटना घटी है। पोकलेन मशीन आपरेटर 35 वर्षीय महेंद्र यादव की धधकते आग में जल कर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग उसे जलता हुआ देखते रहे, मगर कुछ नहीं कर सके। आग ने मशीन में बैठे महेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक ड्राइवर दम तोड चुका था। जिसके बाद पोकलेन मशीन से किसी तरह झुलसे हुए शव के अंश को बाहर निकाला गया। महेन्दर झारखण्ड के हज़ारीबाग के रहने वाले थे। कोयला में लगे आग ने मशीन की डीज़ल के टैंक में भी आग पकड़ लिया और देखते ही केख़ते महेन्दर कंकाल में बदल गए। इसपर आंदोलन होने पर कंपनी ने मुआवजा दिया।
महाराष्ट्र से शुभम साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, दिल्ली सरकार ने कोयले की कमी नहीं है.
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजारा ग्राम में कोलियरी का काम चलता है। छोटा कोयला क्षेत्र से कोयला की बोरी लेकर व्यापार करते है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
-अनुबंध वार्ता विफल होने के बाद 2,400 से अधिक खनिकों ने हड़ताल की -वॉरियर मेट में कोयला कर्मचारियों की हड़ताल को 2 महीने पूरे हुए
झारखण्ड राज्य से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन के मजदूर नेता सह एसएसकेएम ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार मुखर्जी से बातचीत की। जहाँ उन्होंने बताया कि धनबाद के बलियापुर में कंपनियां वर्कर्स के हर महीने के वेतन से 25% काट कर रख लेती हैं।
झारखण्ड राज्य के रामगढ जिला से आशीष साझा मंच मोबाइल वाणी के है कि वह गांव के लोगों द्वारा सरकारी अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी रोड नहीं बन पा रहा है। साथ ही बता रहे है कि अधिकारीयों द्वारा लोगों की बाते नहीं सुनी जाती हैं
मोबाइल वाणी के साझा मंच से रिया तिवारी बताती है कि कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले मजदूरों ने प्रदर्शन किया