Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ग्राम जामू से खेम सिंह ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना काल में कई श्रमिकों का काम छूट गया। जिससे श्रमिक वापस अपने गाँव जा कर छोटे मोटे कार्य कर गुज़ारा करने लगे। सरकार द्वारा नौकरी के भी कोई प्रबंध नहीं है
ग्रामवाणी के श्रोता ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि उन्होंने ई श्रम कार्ड बनवाया था लेकिन उनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है। उन्होंने टॉल फ्री नंबर पर फ़ोन भी करना चाहे तो भी उनको जवाब नहीं मिला
हमारे श्रोता श्याम सुन्दर,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि हरियाणा में 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है
नमस्कार मैं पूरी तरह से ब्लाइंड हूँ ,मैं क्या आधार कार्ड खोल सकता हूँ ?
हमारे श्रोता रामकरण, साझा मंच के माध्यम से देशभगति गीत सुना रहें हैं जिसका शीर्षक है "हम लाएं हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के..इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के...".
हमारे श्रोता कुंदन ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना काल में काम की स्थिति बहुत ख़राब कर दी है। इस काल में सहायता मिलनी चाहिए
हमारे श्रोता अंकित कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो रेहड़ी पटरी का काम करते है ,उन्हें लेबर कार्ड बनाए हुए लगभग चार माह हो गए लेकिन अब तक खाते में राशि नहीं आया। सरकार ने लेबर कार्ड तो बनवाया पर कोई लाभ नहीं मिला। तो इससे क्या फ़ायदे है
दिल्ली से रिंकू साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, राष्ट्रपति गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त मिलने वाले राशन अब अप्रैल तक मिलिगी।