हमारे एक श्रोता संतोष कुमार सोनी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो दिव्यांग है और गरीब परिवार से है। वो चाहते है कि उनका राशन कार्ड बने। उनके ग्राम प्रधान उनके क्षेत्र के दिव्यांगों पर ध्यान नहीं देते है। वार्ड नंबर 58 के निवासी है
हमारे के श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार द्वारा लागू किए गए योजना का कोई महत्व नहीं है। आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ोतरी का बात हुआ पर वो कार्य भी नहीं हो पाया साथ ही दिव्यांगों,बुजुर्गों आदि का तीन माह तक 1000 रूपए पेंशन देने की बात हुई पर इसका लाभ भी सही से लाभुकों तक नहीं पहुँची।
हमारे एक श्रोता सोनू,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि जिन लोगों ने जून व जुलाई महीनें में फ़सल बीमा करवाया है और बाढ़ व बारिश के कारण जिन लोगों का फ़सल बर्बाद हो गया है तो क्या उन्हें अभी फ़सल बर्बाद होने पर लाभ मिलेगा?इस पर किसान क्लेम कैसे कर सकते है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आपको अपनी फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए जिस बीमा कम्पनी या बैंक से अपनी फसल का बीमा करवाया था, उसके टोल फ़्री नम्बर पर फसल का नुक़सान होने के बहत्तर घंटे और बीमा कम्पनी या बैंक या कृषि अधिकारी को सात दिन के अंदर लिखित सूचना दे देनी होती है। इसके बाद सम्बन्धित बीमा कम्पनी या बैंक का कृषि पर्यवेक्षक आकर आपकी फसल को हुए नुक़सान का आकलन करता है और अपनी कम्पनी को अपनी रिपोर्ट भेजता है, उसके बाद उसकी रिपोर्ट को आधार बनाकर बीमा कम्पनी आपके दावे के भुगतान की प्रक्रिया शुरू करती है। यहाँ पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि आपको फसल बीमा का मुआवज़ा तभी मिलेगा, जब आपकी फसल का नुकासाल प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ हो।
Aug. 13, 2020, 10:41 p.m. | Tags: int-PAJ agriculture insurance farmer
हमारे एक श्रोता वीरेंदर कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी यह जानना चाहते है कि राशन कार्ड किन लोगों के लिए अनिवार्य है ?क्या सक्षम परिवार का भी राशन कार्ड बनता है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि अब राशन कार्ड सिर्फ़ APLयानी ग़रीबी रेखा से ऊपर, BPL यानी ग़रीबी रेखा से नीचे और अंत्योदय यानी अत्यंत गरीब परिवार के पात्रों का ही बन बनता है। राशन कार्ड के माध्यम से आपकी श्रेणी के अनुसार आपको राशन और सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको मिल सकता है। राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं, बल्कि स्वैच्छिक है।
Aug. 12, 2020, 6:12 p.m. | Tags: int-PAJ PDS BPL government scheme
Transcript Unavailable.
हमारे एक श्रोता दीनानाथ चौधरी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने पीएफ निकलवाने के लिए केवाईसी करवा लिए है फिर भी पीएफ नहीं निकल रहा है। सारा दस्तावेज़ भी सही से जामा किये है फिर भी रिजेक्ट हो जा रहा है।
Comments
अधिवक्ता पदम कहते है कि ऐसे कई कारण है जिससे पीएफ आवेदन कैंसिल हो जाते है।एक कारण यह है कि ऑनलाइन केवाईसी करने पर चेक या पासबुक की कॉपी अपलोड करना पड़ता है ,परन्तु जेपीईजी फाइल होने पर वो अपलोड नहीं ले पाता है। इसलिए इसे स्कैन कर के अपलोड करना चाहिए। दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि ऑफिस रिकॉर्ड में और डॉक्यूमेंट में नाम पता में गड़बड़ी हो जाने पर भी यह रिजेक्ट हो जाता है।बैंक जानकारी में बदलाव के इनमें से एक कारण हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए सुनें ऑडियो..
Aug. 4, 2020, 2:21 p.m. | Tags: govt entitlements skd int-PAJ PADAM-ADV rural banking
हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि अगर कोई कंपनी में कार्य करता है तो उस श्रमिक का कितना अधिकतम वेतन रहने पर पीएफ़ का पैसा कंपनी द्वारा काटा जाता है ?श्रमिक का कितना मासिक वेतन रहने पर वह पीएफ का हक़दार बनता है ?
Comments
अगर आपकी कंपनी में 20 या 20 से अधिक मजदूर काम करते हैं तो आपका पी.एफ कटना अनिवार्य है, लॉक डाउन से पहले जिसकी भी सैलरी 15000 या उसे कम होती थी, उसका 12% पी.एफ कटता था और कंपनी अपनी ओर से 12% कंट्रीब्यूट करती थी, मगर अब लॉक डाउन के बाद मई, जून, जुलाई के महीनों में यह 10% हो गया है।
July 27, 2020, 5:35 p.m. | Tags: skd int-PAJ workplace entitlements govt entitlements
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि एक व्यक्ति का वर्ष 2019-20 से पूर्व जो पीएफ़ कटा था उसका यूएएन नंबर उन्हें याद नहीं है। अभी लास्ट यूएनएन पर अमाऊंट दिखा रहा परन्तु यूएएन नंबर और मेंबर आईडी नहीं दिखा रहा है। तो क्या वर्ष 2019-20 से पूर्व जो पीएफ़ का पैसा कटा था उसका पूरा पैसा इसी यूएएन के जरिए आ जाएगा या कुछ प्रक्रिया अपनाना पड़ेगा। इसकी जानकारी चाहिए
Comments
Transcript Unavailable.
July 30, 2020, 8:29 p.m. | Tags: PADAM-ADV govt entitlements int-PAJ workplace entitlements skd
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आपने ये नहीं बताया कि आप किस राज्य के मूल निवासी हैं? आप दुबारा अपने राज्य और ज़िले के नाम को शामिल करते हुए अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 9266344222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Aug. 18, 2020, 4:49 p.m. | Tags: int-PAJ