Transcript Unavailable.
एक श्रोता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में जिन क्षेत्रों में कोरोना-संक्रमण अधिक फैल गया है, वहाँ सप्ताह में दो दिन लॉक डाउन रहेगा। रविवार को राज्य सरकार की तरफ़ से तथा शनिवार और सोमवार के लॉक डाउन निर्णय स्थानीय ज़िला प्रशासन पर है। पिथौरागढ़ में बारिश के कारण एक पुल और कई घर बह गए हैं, साथ ही बिजली गिरने से पाँच व्यक्ति घायल और तीन की मृत्यु हो गयी है।
ये तुषार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से निवेदन कर रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर से न निकलें, खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें। अपने स्मार्टफ़ोन में कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी एवं बचाव के लिए आरोग्यसेतु ऐप ज़रूर डाउनलोड करें।
साझा मंच मोबाइल वाणी के एक श्रोता सभी सुनने वालों को योग दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं और बता रहे हैं कि योग हमारे जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव ला देता है। मनुष्य सा सम्पूर्ण स्वास्थ्य बेहतर हो जाता है, योग के नियमित अभ्यास से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और निरोग भी बना सकते हैं।
साझा मंच मोबाईल वाणी के श्रोता ये शिकायत कर रहे हैं कि कोई भी ज़रूरतमंद जब मदद के लिए कॉल करके अपनी बात कहनी शुरू ही करता है कि उसकी कॉल एक मिनट में ही काट जाती है। आपको इस समस्या को सुधारने की ज़रूरत है।
ये पिंटू लॉक डाउन में फँसे हुए हैं और साझा मंच मोबाईल वाणी से राशन की मदद माँग रहे हैं।
-भामसं की बैठक में मजदूर हितों की चिंता -मजदूर पर जानलेवा हमले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग -मजदूरी के लिए गुजरात ले जाते बालक काे रेस्क्यू किया, युवक हिरासत में
दो दिनों की आम हड़ताल में दिल्ली एनसीआर का मंजर कुछ अजीब था. दृश्य दिमाग में घुमते रहे और उन्हें कागज़ पर उतारने की जद्दोजदह चलती रही। और अब इन मेहनतकश लोंगों के इरादों को किसी सहारे की ज़रूरत नहीं है और इनको पहचान दिलाने वाले लोंगों से इनकी दूरियां साफ नज़र आ रहीं थीं।पूरी कहानी को सुनने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें।
Comments
रफ़ी की डायरी कार्यक्रम में बयां किया गया देश के अन्नदाता किसानों के दर्द को। कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक बड़ी किसान रैली हुई थी. मोबाईल वाणी की रिपोर्टिंग के सिलसिले में रैली की हकीक़त से रु-ब-रू हुआ. बातें दिल को मथने लगी और फिर डायरी में उतरती चली गयी। इस पूरी दास्ताँ को सुनने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें।
Comments
Transcript Unavailable.
July 26, 2020, 3:58 p.m. | Tags: int-PAJ