तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि खाने पीने में उन्हें बहुत समस्या हो रही है और कम्पनी भी कोई मदद नहीं कर रही है। इसलिए वे साझा मंच से मदद चाहते हैं

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीना कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि सिडको में जिन लोगों ने पहला डोज़ लगा लिया था ,उनके लिए दूसरे डोज़ की वैक्सीन आ गई है। लेकिन यहाँ वैक्सीन में बहुत कमी आई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीना कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि सिडको पंचायत के लोगों द्वारा सर्वे कर जानकारी इकठ्ठा की जा रही है कि कितने लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..

तमिलनाडु त्रिपुर सिडको से एक श्रोता ने बताया कि बहुत साल पहले उनका आधार कारड नहीं बना था जिसके कारण उनका पीएफ आधार से लिंक्ड नहीं है। कंपनी में वोटर आईडी के द्वारा जोइनिंग हुआ था। पीएफ निकालने के लिए अब क्या , बताया जाये।

तमिलनाडु तिरुपुर से रेशमा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तिरुपुर निगम क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध नहीं होने के कारण कल टीकाकरण नहीं किया जायेगा। इस जानकारी को सभी लोगों को दी जाये

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु सिडको से हमारी एक श्रोता महिला ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अब बहुत सी दुकानें खुलने लगी हैं .

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि सिडको की एक कंपनी में सीएम और मैनेजर के द्वारा श्रमिकों को वैक्सीन दिया जा रहा था। कुछ श्रमिक टीका लेने से डर रहे थे तो कंपनी सीएम द्वारा कहा गया कि जिन श्रमिकों का टीकाकरण नहीं होगा उन्हें काम करने नहीं दिया जाएगा। इस कारण एक तरफ श्रमिकों में टीकाकरण का भय है वहीं दूसरी तरफ़ नौकरी जाने की चिंता

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि अभी जो भी कंपनी चल रही है वहाँ श्रमिक पीस रेट में कार्य कर रहे है। श्रमिकों को कहीं भी शिफ्ट रेट पर कार्य नहीं मिल रहा है। जो पीपीई किट श्रमिक तैयार करते है उसके पीस के भी रेट सही से नहीं मिलता है। मेहनत करने के बावज़ूद श्रमिकों की पीस रेट में अच्छे से कमाई नहीं हो हो पा रही है