तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के करीपुथुर से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद आलम से हुई मोहम्मद आलम ने बताया कि वो बिहार के रहने वाले है। वो बिहार में दर्ज़ी का काम करते थे फिर वो तमिलनाडु आ गए काम करने के लिए। लॉक डाउन के बाद काम कम हो गया है साथ ही वेतन भी कम हो गए है। लगभग महीनें के आठ हज़ार कम हो गए है। इस कारण बचत नहीं हो पा रही है। पैसा नहीं होने के कारण वो अपना व्यापार भी नहीं कर पा रहे है

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल के माध्यम से काम की कमी के कारण बाज़ारों और सड़कों में भीड़ की कमी देखि जा रही है

तमिलनाडु राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि तिरुपुर में एक मजदूर दवारा जब मालिक से पैसा माँगा गया तो कुछ लोग मिलकर उसे मरने लगे तथा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। साथ ही बता रहे है कि मजदूर दूसरे राज्य से काम करने आया था

तमिलनाडु राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके कंपनी में मजदूरों को खली समाये में चाय बिस्कुट दी जाती है जिस कारण मजदूरों को काफी अच्छा लगता है

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनी में एक श्रमिक की तबियत खराब हो गयी थी इस कारण श्रमिक घर जाना चाह रहे थे। लेकिन कम्पनी में गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने के कारण घर जाने में दो घंटे लग गए

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मजदूरों को पानी की समस्या बहुत होती है

तमिलनाडु तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनी द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर श्रमिक ने कंपनी के ही सामान को बेच कर वसूला वेतन

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि बदलते मौसम में हमें अपने सेहत का उचित ध्यान रखना चाहिए

Arun took an interview with a migrant worker, he says that they like doing agriculture but as they don't have big lands to make profit, that's why they travel to other states to work

तमिलनाडु राज्य से हमारी श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि पुरे लॉक डाउन के समाये उनहोंने साथ ही कह रही है कि बहुत मुश्किल से गुजारा करना पड़ता था। बताताटी है की उन्हें पीएफ का पैसा निकालना है परन्तु यूएन नंबर नहीं होने के कारण पैसे नहीं निकाल पा रही हैं