Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हमारी एक श्रोता हेमलता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें रफ़ी की डायरी बहुत पसंद आई। सोशल वर्कर के कार्य हेतु जो रफ़ी जी ने बात की हैं उन्हें अच्छी लगी। उनके विचार से सोशल वर्कर को फील्ड में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य करना चाहिए। उन्हें भी अपनी तरफ़ से रोज़गार के अवसर प्रदान करना चाहिए
गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला से हमारे एक श्रोता ने बताया कि अहमदाबाद में ठेका में कार्य करने वाले जितने भी प्रवासी श्रमिक हैं वो लोग जब भी कंपनी प्रबंधन से अपने हक़ माँगते हैं ,चाहे वो वेतन बढ़ाने की बात हो या बोनस पाने की ,उन्हें प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी दे दी जाती हैं। इस कारण वे लोग कई अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के द्वारा यह जानना चाहते हैं कि इन प्रवासियों को कैसे संगठित किया जाए जिससे यह सभी एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज़ उठा पाए।
अहमदाबाद से रफ़ी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि आजीविका के ऑफिस में साझा मंच टीम की बैठक हुई और साझा मंच के बारे में जानकारी दी गई
अहमदाबाद से प्रकाश साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि इनकी कम्पनी में काम के दौरान किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होता, न ही कोई अधिकारी कभी जाँच के लियी आता है, शिकायत करने पर नौकरी से निकाले जाने का ख़तरा है। ऐसी स्थिति में क्या किया जा सकता है?
Comments
साझा मंच के माध्यम से एक श्रमिक भाई कहते हैं कि उन्हें कंपनियों में पर्याप्त सुविधाएँ नहीं मिलती, हालांकि यह सवाल यह जानकारी, अधूरा और अस्पष्ट है। जैसे कि आप किस तरह की सुविधाओं के बारे में बात कर रहे हैं और वह किस प्रकार ठीक से नहीं दी जाती। लेकिन फिर भी हम बताना चाहेंगे कि अक्सर सवाल इसी प्रकार के आते हैं के श्रमिकों को सुविधाएँ ठीक तरीके से नहीं मिल रही, न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है, वहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, बोनस नहीं मिलता है, पीएफ-ईएसआई नहीं कटता है, इस तरह की असुविधा। तो अलग-अलग प्रश्नों के उत्तर में इन सब के जवाब मौजूद हैं। तो आप से निवेदन है कि आप उन जवानों को मोबाइल वाणी के ऐप या फिर नंबर डायल करके सुन सकते हैं, और देख सकते हैं। आप उस पर उन परेशानियों के निदान और समाधान के ऊपर हुई चर्चा को सुन सकते हैं।
Nov. 5, 2019, 6:22 p.m. | Tags: PADAM-ADV int-PAJ workplace entitlements
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
Dec. 2, 2019, 5:11 p.m. | Tags: PADAM-ADV govt entitlements int-PAJ industrial work