गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से हेमलता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि साझा मंच पर चलने वाला कार्यक्रम रफ़ी की डायरी बहुत अच्छी लगतीं हैं।
गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से साझा मंच के माध्यम से बता रहे है कि अहमदबावद के फैक्ट्रियों में आये दिन काफी हादसे होते रहते है,साथ ही कहा की हाल में ही वहा के नंदन कंपनी में आग लगी थी जहा काफी श्रमिक जुलस कर मर गए थे। अपने विचार रखते हुवे कहती है की कंपनी में हादसे ना हो उसके लिए कंपनी को खुद हि ध्यान देना चाहिए सुरक्षा के तौर पर पूरी व्यवस्था रखनी चाहिए।
गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से ऋषिकांत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अहमदाबाद शहर के पिराना पोकलेज रोड स्थित नंदन डेनिम नामक कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के मामले में फैक्ट्री के छह पदाधिकारियों के खिलाफ नारोल पुलिस ने मामला दर्ज किया है।नारोल पुलिस थाना के निरीक्षक ने बताया कि धारा 114 एवं 304 के तहत कपड़ा फैक्ट्री के प्रबंधक निदेशक ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार छह में से तीन को हिरासत में भी ले लिया गया है। गौर तालाब है कि फैक्ट्री में लगी आग के कारण सात मजदूरों की झुलसने से मौत हो गयी है। बताया गया कि फैक्ट्री के ऊपर -निचे आवागमन के लिए एक ही सीढ़ी होने के कारण आग बुझाने में मुश्किलें हुई।
अहमदाबाद से ऋषि साझा मंच के माध्यम से अहमदाबाद की ख़ास खबर देते हुए कहते हैं कि अहमदाबाद पिराना नारोल रोड पर चरिपाल नन्दन एग्जिम नाम की कपड़ा फैक्ट्री में विषन आग लगने से सात मजदूरों की मृत्यु हो गई। पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें
गुजतरात के अहमदाबाद से हेमलता साझा मंच के माध्यम से कहती हैं कि आज हमारे देश में बाल मजदूरी जोर सोर से कराया जा रहा है जिस कारण बच्चो का भविष्य अन्धकार मय नजर आ रहा है। अतः सरकार द्वारा बाल मजदुरी को रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाना चाहिए
गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से राकेश बाबू साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछ रहे है की ऑनलाइन पीएफ निकलने की क्या प्रक्रिया होती हैं।
गुजरात अहमदाबाद रंगोली नगर से ऋषिकांत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अहमदाबाद के ही रहने वाले एक श्रमिक से बात चित कर रहे हैं जो बताते हैं कि पैसे की कमी के कारण स्वरोजगार भी नहीं कर पाते हैं। वे छोटा मोटा मजदूरी का काम करते हैं जिसके लिए उन्हें 400 रूपए मिलता है लेकिन जब काम नहीं मिलती तो घर का गुजरा करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए सरकार को मजदूरों के स्वरोजगार के लिए लोन देने की भी व्यवस्था करनी चाहिए।
अहमदाबाद से परम राजेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे जहाँ काम करते हैं वहाँ आठ घंटे के बजाय बारह घंटे काम कराया जाता है।
हमारे श्रोता राम किशन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता की पेशकश कर रहे हैं।
गुजरात राज्य के अहमदाबाद से अनिल वर्मा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके कंपनी में कारीगरों को उनके मेहनत के अनुसार उचित तनख़्वा नहीं मिलता है।श्रमिकों को 350,360 से 450 तक मिलती है परन्तु ठेकेदार द्वारा सही वेतन नहीं दिया जाता है।साथ ही श्रमिकों को समय से भी वेतन नहीं दिया जाता है।
Comments
Transcript Unavailable.
Jan. 31, 2020, 11:33 a.m. | Tags: int-PAJ industrial work wages workplace entitlements
Comments
एडवोकेट रजीत कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ऑनलाइन पीएफ निकालने की क्या प्रक्रिया होती हैं ,इसकी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑडिओ पर क्लीक करें।
Feb. 24, 2020, 12:46 p.m. | Tags: int-PAJ workplace entitlements