Yogender from Madhya pradesh by the means of saajha manch is asking question that what to do if the companies dont give salaries to their employees during lockdown?

Comments


अगर ठेकेदार आपका वेतन नहीं दे रहा है तो इसके लिए आपका नियोक्ता उत्तरदायी है, अगर कंपनी के स्टाफ या मैनेजर आपको वेतन देने के लुए तारीख देता है तो आप अपनी कंपनी से उसे लिखित में ले लीजिए। अगर फिर भी आपको आपकी सैलरी ठीक ढंग से नहीं मिल रही तो आप लेबर ऑफिस में यूनियन की सहायता या फिर खुद भी लिखित में शिकायत कर सकते हैं, जहां आपको यह प्रूफ देना पड़ेगा कि आपकी कंपनी ने आपको सैलरी नहीं दी है। हम आपको सुझाव देते हैं कि आप जब भी किसी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो कंपनी आपको कुछ दस्तावेज देता है, यदि कंपनी आपको दस्तावेज नहीं देती है तो आपको इसकी मांग करनी चाहिए क्योंकि यह आपका अधिकार है और कंपनी आपको दस्तावेज देने से मना नहीं कर सकती , भले ही आप कॉन्ट्रैक्ट या पीस रेट के आधार पर काम कर रहे हों, केवल तभी आप यह साबित कर पाएंगे कि आप उस कारखाने से कार्यरत हैं, दस्तावेज़ जैसे : नियुक्ति पत्र, आई-डी कार्ड, वेतन पर्ची, यूएएन नंबर, ईएसआई I.P नंबर आदि । हमयह भी सुझाव देते हैं कि आप और आपके दोस्त यूनियनों के साथ जुड़े रहें।
Download | Get Embed Code

May 12, 2020, 6:15 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   industrial work   wages   workplace entitlements  

Golunath is from MP, says through Saajha Manch (Mobile Vaani) because of lockdown his brother-in-low’s small brother is stuck at place of Lungi, Pune district of Maharashtra migrant worker there. His brother-in-law’s brother does not have food or Ration to eat. He is requesting to provide food for his brother-in-law’s small brother through Saajha Manch. And he has given his brother-in-law’s brother mobile number is 7354651329. He is asking for help through Saajha Manch.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश से हमारे श्रोता साझा मंच माध्यम से कहते हैं कि दो दिनों से भूखे परेशान हैं घर पे राशन नहीं है ,मदद करें।

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 28, 2020, 9:50 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ  

मध्य प्रदेश से मोती सिंह राजपूत साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि कोविड-19 के तहत सरकार द्वार कौन-कौन सी योजना चलाई जा रही है। जिसका लाभ मजदूर वर्ग आसानी से उठा सके

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 9, 2020, 4:37 p.m. | Tags: lockdown   int-DT   coronavirus   int-PAJ   government scheme  

मध्य प्रदेश से मोती सिंह राजपूत साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि वे एक दृष्टि बाधित व्यक्ति हैं और उनके पिता जी मजदूरी करते हैं और अभी सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया है कि कोई भी व्यक्ति 21 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। ऐसी स्थिति में गरीब परिवार अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 9, 2020, 4:30 p.m. | Tags: lockdown   int-DT   labour   coronavirus   int-PAJ  

मध्य प्रदेश राज्य से हमारे श्रोता गोरेलाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके पिताजी एक कंपनी में काम करते है तथा उन्हें कंपनी की तरफ से तीन महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा है ऐसी अवस्था में क्या करें जानकारी चाहिए।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 9, 2020, 4:08 p.m. | Tags: int-PAJ   industrial work   workplace entitlements  

मध्य प्रदेश राज्य से हमारे श्रोता जगदीश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वो एक कंपनी में लगभग पाँच साल से काम करते थे,और उन्हें अब अचानक काम से निकाल दिया गया है साथ बता रहे है की कंपनी वाले उनसे ओवरटाइम काम भी कराते थे जिसका पैसा अबतक नहीं मिला है।

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आपको बिना नोटिस दिए कंपनी ने काम से निकाला तो आप इसकी शिकायत लेबर दफ्तर में दर्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास काम करने का कोई भी एक प्रमाण होना ज़रूरी है कई बार कंपनी पुराने कर्मचारीयों को निकाल कर नए कर्मचारी बहाल करना चाहती है ताकि वे कम वेतन पर काम करवा सके,इसलिए बहुत ज़रूरी है कि इसके खिलाफ आवाज़ उठायी जाये । आप ओवरटाइम के बकाये के लिए भी लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज कर सकते है ,साथ ही आपको इसका भी प्रमाण रखना ज़रूरी है। जिससे आप ये साबित कर सके की आप ओवरटाइम कर रहे है।
Download | Get Embed Code

March 16, 2020, 2:05 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements