Transcript Unavailable.
विदिशा, मध्य प्रदेश से वीo केo पटेल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पुणे में एक व्यक्ति ने लगभग तीन लाख रुपए क़ीमत का मास्क बनवाया है और शोलापुर में एक व्यक्ति ने चाँदी का। ये मास्क कोरोना-संक्रमण से कितना बचाव कर पाएगा, ये तो नहीं पता, लेकिन इसके माध्यम से उनके शौक़ ज़रूर पूरे हो रहे हैं। जब पूरा देश रोज़ी-रोटी के संकट से जूझ रहा है, उस समय इस तरह के शौक़ शुभ संकेत नहीं हैं।
Transcript Unavailable.
विदिशा, मध्य प्रदेश से वीo केo पटेल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से आज के ताज़ा समाचार बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में चालू हो जाएँगीं बसें, कोरोना मृतकों की संख्या छः लाख अट्ठारह हज़ार सात सौ पहुँची, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली अभी भी कोरोना-संक्रमण में सबसे आगे, आठ पुलिस वालों का हत्यारा विकास दूबे अभी भी पुलिस गिरफ़्त से बाहर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पर्यटकों को आधार कार्ड और आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
Transcript Unavailable.
मध्य प्रदेश, ग्राम-धूम्मा। मैं साझा मंच के लिए कहना चाहता हूँ कि जो हमारे यहाँ इस समय पूरे भारत देश में किराया बढ़ा दिया गया है, तो मैं जानना चाहता हूं कि सरकार का तो ऐसा कोई आदेश नहीं है। तो फिर किराया क्यों बढ़ाया गया? और बहुत ही ज्यादा किराया बढ़ा गया, बढ़ाया गया हमारे साइड लगभग तीन से चार रुपए प्रति किलो दर के हिसाब से किराया लिया जाता है। जहाँ पहले मात्र 20 रुपए लगता था वहां 80 रुपए अब लग रहा है। तो इतना किराया ना बढ़ाना चाहिए। हालांकि 35-40 रुपए ले सकते हैं। 2 रुपए प्रति किलो ये चल सकता है, लेकिन तीन से चार रुपए प्रति किलो दर से किराया बढ़ रहा है। तो मैं साझा मंच के कार्यकर्ताओं से जानना चाहता हूँ कि ऐसा क्यों हो रहा है?
छतरपुर, माध्य प्रदेश से एक श्रोता बता रहे हैं कि इनके गाँव में राशन-वितरण नहीं होता, सिर्फ़ एक बार राशन दिया गया था, उसके बाद नहीं दिया गया। ग्रामीणों की ग़रीबी के कारण उनके अधिकारों को दबा दिया जाता है।