उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से मनीष कुमार ,श्रमिक वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहें हैं। इनका नाम रिया पांडेय है। इनका कहना है कि आवास योजना की बहुत से लोगों को सिर्फ पहली ही किश्त मिली है और बहुत से लोगों को एक भी किश्त नहीं मिली है। जिस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा इनका कहना है की इसकी जांच होनी चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से मनीष ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की इनके गांव प्रतापपुर में आवास योजना का लाभ बहुत से लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से मनीष कुमार ने श्रमिक वाणी के माध्यम से आशीष पांडेय से बातचीत किया। बातचीत के दौरान आशीष ने बताया कि बच्चो को मध्याह्न भोजन तो मिल रहा है लेकिन आधा पका हुआ खाना बच्चो को दिया जा रहा है, जिसको खा कर बच्चे बीमार हो रहे है। इससे बच्चे ढ़ंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है।

मेडिकल सर्टिफिकेट में हमको जन्म तिथि गलत हो गयी है और उसमे नाम गलत हो गया है एक अक्षर ,उसको सही करवाना चाहते है ,सीएमओ सर के पास जा रहे है तो बोलते है नहीं होगा ,आपको एक बार बन गया तो बन गया। और हम दिव्यांग है , फ़ोन नहीं यूज़ कर पाएंगे तो क्या हमको कहाँ से होगा। हम उत्तरप्रदेश के रहने वाले है प्रतापगढ़

Transcript Unavailable.

नमस्कार मित्रो, मेरा नाम ननकुल्ले है ,मैं दोनों आँखों से ब्लाइंड हूँ ,ग्राम मड़ोली ,पोस्ट संग्रामगढ़ ,तहसील कुंडा ,उत्तरप्रदेश ज़िला प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ ,मैं ये जानकारी लेना चाहता हूँ ,मेरा खाता ज़िला सरकारी बैंक में है ,उसमे जनवरी में तीन हज़ार आया था ,तब से मेरी पेंशन नहीं आई है ,तो इसमें पेंशन आएगा कि नहीं आएगा ,उसमे क्या करना पड़ेगा ,धन्यवाद

मेरा नाम ननकूले है मैं ग्राम रौली पोस्ट संग्रामगढ़ तेहसलील कोंडा जिला प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ, ब्लाइंड को जो दुकान चलाने का पैसा मिलता है वो कितना मिलता है

मेरा नाम मनीष कुमार है,मैं हंड्रेड परसेंड ब्लाइंड ,डिस्ट्रिक्ट प्रयागराज से, जानकारी यह चाहिए, विकलांगों को सर्टिफिकेट जो बनती है. ये कौन से दिन की बनती है

नमस्कार मित्रो ,मेरा नाम ननकूले है ,मैं दोनों आँखों से ब्लाइंड हूँ ,मैं ग्राम मड़ोली ,तहसील गोंडा ज़िला प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ , ये जानकारी लेना चाहता हूँ कि विकलांग पेंशन जुलाई के आखरी सप्ताह में आएगी की पहले सप्ताह में आएगी

हेलो मैं आरती बोल रही हूँ यूपी प्रतापगढ़ से ,मैं दोनों आँख से ब्लाइंड हूँ ,मुझे सरकारी नौकरी चाहिए इसके लिए जानकारी चाहिए हमें ,धन्यवाद