उत्तरप्रदेश राज्य से लज्जा राम की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राम किशोर से हुई। राम किशोर बताते है कि सरकार द्वारा जो कृषि क़ानून वापस लिए गए है ,उस से किसानों को राहत तो मिली है लेकिन उस पर कोई काम पक्का नहीं है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम सभा असलाबगंज स्थित जन सेवा केंद्र में ई श्रम कार्ड धड़ल्ले से बन रहे है। लोग ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए रुचि भी दिखा रहे है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जो कंप्यूटर लेकर गाँव जा कर ई श्रम कार्ड बना रहे है ,वो लोगों से मनचाहा शुल्क ले रहे है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, किसानों की एक साल की म्हणत ही है जो उनके सर जित्त का सेहरा सजा है, ये जीत किसानों की नहीं देश की है.
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, प्रधानमंत्री ने तीनो कृषि क़ानूनों को ख़तम करने की बात कही है.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से सोहेल अहमद से बात कर रहें हैं, इनका कहना है की ये दृष्टिहीन व्यक्ति हैं और ये इलाज करवाने में असमर्थ हैं जिस कारण से गोल्डन कार्ड का आवेदन किया था, लेकिन कार्ड नहीं बना इसके बाद इन्होने उत्तरप्रदेश सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाया तो इन्हें कहा गया की 2011 के जनगणना के अनुसार ही कार्ड बनवाया जारहा है. कार्ड न बनने के कारण इन्हें समस्या हो रही है.
उत्तर प्रदेश के कानपूर से लज्ज़ा राम साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि कानपूर देहात के अंतर्गत दो दिव्यांग व्यक्ति का आसानी से ई श्रम कार्ड बन गया। कार्ड बनवाने के उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, रसूलाबाद में ई श्रम कार्ड बनाये जा रहें हैं अब लोग भी जागरूक हो गए हैं और कुछ बेरोज़गारी के कारण भी श्रम कार्ड बनवाने के लिए आगे आ रहें हैं