राजस्थान राज्य के झुंझुनू ज़िला से धर्मेंद्र कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजस्थान सरकार ने लॉक डाउन के नए गाइडलाइन को लेकर महत्वपुर्ण निर्णय लिया गया। ज़िला में संक्रमण दर 10.28 प्रतिशत है इसलिए बाज़ार व काम्प्लेक्स खोलने की इजाज़त नहीं मिली
राजस्थान राज्य के झुंझुन जिला से धर्मेंद्र कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें साझा मंच में सुनाये जाने वाले मजदूर व उनसे जुड़े काम काज की बातें बहुत अच्छे लगते हैं
राजस्थान भीलवाड़ा से सीताराम जाट ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राजस्थान सरकार को दिव्यांगों के अधिकार के लिए भी कुछ करना चाहिए
राजस्थान राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्हें फसलों के बीज लेने के लिए गांव से बहुत दूर जाना पड़ता है। साथ ही यह भी कह रहे है कि यदि उनके गांव के आस पास कोई बिज्ज भंडार हो तो गान वासियों के लिए बहुत आसान हो जायगा
गुजरात से एक श्रोता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कंपनियों में श्रमिकों का 25 फीसद वेतन कम कर दिया गया है
राजस्थान से गंगा राम साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि कई मजदूरों को कंपनी से वेतन नहीं मिल रहा है। परेशान हो कर सभी मजदुर घर पर ही बैठ गए हैं
राजस्थान से मुस्ताक,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि 'मैं कुछ भी कर सकती हूँ ' धारावाहिक सुनने का नंबर क्या है ?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के डूँगरपुर से प्रकाश मेढ़ा ने साझा मंच पर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि साझा मंच पर सभी श्रोताओं की प्रस्तुति अच्छी आ रही है। साझा मंच पर बहुत अच्छी जानकारियाँ मिलती है। साझा मंच पर रफ़ी की डायरी और रोजाना समाचार कार्यक्रम भी अच्छे लगते है
Comments
जी ,आपको बताना चाहते हैं कि "मैं कुछ भी कर सकती हूँ" के सभी एपिसोड्स यूटूब पर उपलब्ध हैं। हम आपको सुझाव देंगे कि आप यूट्यूब पर "मैं कुछ भी कर सकती हूँ " धारावाहिक के सभी एपिसोड देखें।
Nov. 24, 2020, 8:48 p.m. | Tags: int-PAJ int-MKBKSH3