राजस्थान से मुस्ताक,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि 'मैं कुछ भी कर सकती हूँ ' धारावाहिक सुनने का नंबर क्या है ?

Comments


जी ,आपको बताना चाहते हैं कि "मैं कुछ भी कर सकती हूँ" के सभी एपिसोड्स यूटूब पर उपलब्ध हैं। हम आपको सुझाव देंगे कि आप यूट्यूब पर "मैं कुछ भी कर सकती हूँ " धारावाहिक के सभी एपिसोड देखें।
Download | Get Embed Code

Nov. 24, 2020, 8:48 p.m. | Tags: int-PAJ   int-MKBKSH3  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के डूँगरपुर से प्रकाश मेढ़ा ने साझा मंच पर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि साझा मंच पर सभी श्रोताओं की प्रस्तुति अच्छी आ रही है। साझा मंच पर बहुत अच्छी जानकारियाँ मिलती है। साझा मंच पर रफ़ी की डायरी और रोजाना समाचार कार्यक्रम भी अच्छे लगते है

राजस्थान राज्य से हमारे श्रोता गणेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाह रहे है कि क्या राजस्थान में दिव्यांगों को सरकार द्वारा राशन की प्राप्ति की जा रही हैं ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि पहले आपके प्रश्न का उत्तर देने हेतु हम सक्षम प्राधिकरण नहीं हैं, इसके लिए आप राजस्थान राज्य सरकार के हेल्पलाइन नम्बर- 0141-2227352 पर कार्यालय दिवस और अवधि में कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने हेतु इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी।इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 9266344222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Download | Get Embed Code

Sept. 15, 2020, 2:26 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS  

राजस्थान राज्य के डूँगरपुर से प्रकाश मेढ़ा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें साझा मंच के कार्यक्रम अच्छे लगते है। रोजाना समाचार के साथ रफ़ी की डायरी कार्यक्रम सुनना पसंद है

राजस्थान राज्य के बीकानेर से गणेशाराम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधान मंत्री आवास योजना सम्बन्धी जानकारी कहाँ से मिलेगी इसकी वे जानकारी साझा कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के बीकानेर से गणेशाराम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साझा मंच में श्रोताओं द्वारा बताए जाने वाले अनेक बातें लाभदायक होती है

हमारे एक श्रोता हरीश,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो नेत्रहीन है और परेशानी में है। उन्हें पेंशन सम्बंधित जानकारी चाहिए। उन्हें पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा और कहाँ जाना होगा

Comments


आपका प्रश्न अधूरा होने के कारण हम इसका उत्तर देने में असमर्थ हैं। दिव्यांगों के पेंशन की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारों की होती है, ऐसी स्थिति में जबतक आप अपना राज्य नहीं बताते, हम आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएँगे। साथ ही हम दिव्यांगों के लिए 'हमारी वाणी' नाम से एक अलग से सेवा चला रहे हैं। आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निशुल्क नंबर 9266344222 पर भी पूछ सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 5:58 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   disability   pension