राजस्थान राज्य से हमारे श्रोता गणेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाह रहे है कि क्या राजस्थान में दिव्यांगों को सरकार द्वारा राशन की प्राप्ति की जा रही हैं ?
राजस्थान राज्य के डूँगरपुर से प्रकाश मेढ़ा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें साझा मंच के कार्यक्रम अच्छे लगते है। रोजाना समाचार के साथ रफ़ी की डायरी कार्यक्रम सुनना पसंद है
राजस्थान राज्य के बीकानेर से गणेशाराम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधान मंत्री आवास योजना सम्बन्धी जानकारी कहाँ से मिलेगी इसकी वे जानकारी साझा कर रहे हैं।
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के बीकानेर से गणेशाराम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साझा मंच में श्रोताओं द्वारा बताए जाने वाले अनेक बातें लाभदायक होती है
हमारे एक श्रोता हरीश,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो नेत्रहीन है और परेशानी में है। उन्हें पेंशन सम्बंधित जानकारी चाहिए। उन्हें पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा और कहाँ जाना होगा
Comments
आपका प्रश्न अधूरा होने के कारण हम इसका उत्तर देने में असमर्थ हैं। दिव्यांगों के पेंशन की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारों की होती है, ऐसी स्थिति में जबतक आप अपना राज्य नहीं बताते, हम आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएँगे। साथ ही हम दिव्यांगों के लिए 'हमारी वाणी' नाम से एक अलग से सेवा चला रहे हैं। आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निशुल्क नंबर 9266344222 पर भी पूछ सकते हैं।
Aug. 12, 2020, 5:58 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ disability pension
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के चूरू ज़िला से प्रवीण कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि मूल निवास कैसे बनता है ?और मूल निवास के लिए कौन से दस्तावेज़ लगते है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने ज़िले के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान या सरपंच से अपने निवासी होने के प्रमाण पत्र के साथ अपनी तहसील से आवेदन पत्र लेकर उसे भरते हुए पते के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लायसेंस, बैंक पासबुक, किरायानामा, बिजली बिल इत्यादि में से कोई एक, परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, उम्र प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र या कोई अन्य दस्तावेज, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ़्स के साथ वहीं जमा कर दें। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको तीस दिनों के भीतर आपका प्रमाण पत्र आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है या खुद इसे रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप 1800-180-6127पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपना निवास प्रमाण पत्र समबंधित विभाग की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं।
Aug. 5, 2020, 5:30 p.m. | Tags: int-PAJ housing governance
राजस्थान राज्य के परवीन कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यूनिक आईडी के बारे में जानकारी चाहते है। यूनिक आईडी कैसे बनता है और प्रक्रिया है। साथ ही उन्हें मूल निवास की भी जानकारी चाहिए। इसमें कौन से दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है
Comments
सरकार ने दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी यानी यूनिक डिसएबिलटी आईिडंटिफिकेशन कार्ड जारी किया है । इससे दिव्यांगजनो को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आईडी कार्ड में होगी।यह एक बहुउद्देश्य स्मार्ट कार्ड होगा। इससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा।इस स्मार्ट कार्ड में ही एक चीप लगी होगी। इसमें दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी।इसके लिए दिव्यांग कल्याण विभाग में एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लगा है। इसमें एंट्री होते ही संबंधित अधिकारी अप्रूवल कर पोस्ट के माध्यम से संबंधित दिव्यांग के पते पर यूडीआईडी कार्ड भेज देता है।लाभार्थियों को संबंधित प्राधिकरण द्वारा उल्लिखित यूडीआईडी कार्ड की विभिन्न प्रतियां नहीं बनानी होंगी। पाठक की मदद से एक स्वावलंबी प्रदाता को आसानी से डिकोड किया जाएगा।कार्ड विकलांग लोगों के लिए सत्यापन और पहचान का एक एकल दस्तावेज होगा और भविष्य में उनके लिए कई लाभ प्राप्त करेगा।यूडीआईडी कार्ड कार्यान्वयन के पदानुक्रम के सभी स्तरों – गाँव स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थी की शारीरिक और वित्तीय प्रगति की ट्रैकिंग में मदद करेगा। इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जा कर आपको आवेदन करना होगा। यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या हो रही हो। तो आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।इसके लिए आपको PwD Registration Form डाउनलोड करना होगा।Unique Disability ID फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। फिर दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न कर, भरा हुआ आवेदन पत्र सीएमओ कार्यालय / चिकित्सा प्राधिकरण में जमा करवाना होगा।सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।जैसे :आधार कार्डजाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्रबैंक खाता विवरण,स्थायी निवासी प्रमाण पत्र .
राजस्थान राज्य के बीकानेर से गणेशाराम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि क्या नीम की पत्तियाँ खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि नीम की पत्तियों का नियमित सेवन आपको कई बीमारियों से बचने के साथ-साथ आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। इनसे शरीर में हुई सूजन काम होती है, आपके लीवर और हृदय को स्वस्थ रखती हैं, कई तरह के बैक्टीरियल इंफ़ेक्शन से बचाती हैं। इसके अर्क में डायबीटीज़, बैक्टीरिया, और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। नीम के तने, जड़, छाल और कच्चे फलों में शक्तिवर्धक और मियादी रोगों से लड़ने का गुड़ भी पाया जाता है। नीम शरीर से विषैले तत्वों को बाहर भी निकालता है, जिससे हमारे शरीर में खून का प्रवाह सही बना रहता है।
Aug. 12, 2020, 10 p.m. | Tags: health int-PAJ coronavirus disease skd
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि पहले आपके प्रश्न का उत्तर देने हेतु हम सक्षम प्राधिकरण नहीं हैं, इसके लिए आप राजस्थान राज्य सरकार के हेल्पलाइन नम्बर- 0141-2227352 पर कार्यालय दिवस और अवधि में कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने हेतु इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी।इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 9266344222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Sept. 15, 2020, 2:26 p.m. | Tags: disability int-PAJ PDS