Transcript Unavailable.
हम लोग पंजाब राज्य से बोल रहे हैं....एक शहर है खैरर! बस स्टैंड के पास हम लोग रहते हैं.....यहाँ का पता है 'गली नम्बर 01, नैना फ़्लोर, बस स्टैंड के पास...भगत घाट के नाम से ये कॉलोनी जानी जाती है. यहाँ लॉकडाउन में हम लोग फँसे हुए है.....इन सब मज़दूरों का कहना है कि हम लोगों को घर पहुँचाया जाए...यहाँ खाने-पीने की बहुत दिक्कत है...यहाँ के बन्दे राशन-पानी की व्यवस्था मांग रहे हैं....और कुछ नहीं कहना चाहता हूँ, यही कहना चाहता हूँ कि इन लोगों के खाने-पीने का इंतज़ाम किया जाए....मेरा मोबाइल नम्बर नोट करो जी - 9890 8741 66 (डबल छे)...एक बार और नम्बर नोट कर लो जी! 9890 8741 66 (डबल छे)...यही मेरा नम्बर है....यही मैं आप लोगों से रिक्वेस्ट करूँगा की राशन-पानी देने की....
Transcript Unavailable.
पंजाब राज्य के जलंदर जिला से श्याम सुन्दर मंडल जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना वायरस के कारण काम बंद हो गया है। कृपया खाने-पिने की और रहने के लिए व्यवस्था किया जाये।
पंजाब लुधियाना से हरभजन सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है लॉक डाउन का निर्देश दे कर। लॉक डाउन को कामयाब बनाने के लिए छोटे कस्बों ,मुहल्ले ,गलियों में घूमने वाले लोगों पर लगाम लगनी होगी।
पंजाब से हरभजन सिंह साझा मंच के माध्यम से अभिभावकों से यह कहना चाहते हैं कि बेटियों को देर रात तक घर से बाहर नहीं रहने दिया करें।
Transcript Unavailable.
