झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है दुमका में ग्रामीण महिला की 17 लोगों द्वारा हैवानियत की घटना को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज डीजीपी एमबी राव को तलब किया।सर्वेश तिवारी मोबाइल वाणी के साझा मंच पर बताते हैं कि इस घटना ने देशभर में झारखंड को किया शर्मसार...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती है कि गिरिडीह जिले के बगोदर के 9 माह से बंद पड़े विद्यालयों के प्रबंधकों एवं संचालकों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को आवेदन सौंपा। साथ ही उन्होंने इन विद्यालयों के शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न गंभीर संकट को देखते हुए राहत कोष की मांग की। ताकि शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह से भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि भाजपा के नई कमिटी की सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं में घमासान मच गई।उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे का पुतला फूंक विरोध जताया।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह से भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि मृत प्रवासी मजदूर के परिजनों को झारखंड एकता समाज द्वारा आर्थिक सहायता की गई।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के भानु शक्ति ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुर्घटना में मृत प्रवासी मज़दूर के परिवार के समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। झारखण्ड एकता समाज में घर जाकर परिजनों का ढाढ़स बांधते हुए 4000 रूपए की सहायता राशि प्रदान किया। ऑडियो पर क्लिक पूरी ख़बर...
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से भानु शक्ति ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक में बुधवार को एक दिवस धरना का आयोजन किया गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा असंवैधानिक ढंग से निर्माण कार्य के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
कृषि कानूनों के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने NH2 पर बगोदर और बेंगबा द टॉल नाके को कराया फ्री
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर बगोदर तथा बेंगाबाद टॉल नाके पर वाहनों के आवागमन को आज फ्री करा दिया।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानू शक्ति तिवारी झारखंड के गिरिडीह से बताते हैं कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने बगोदर विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में NH2 पर अवस्थित बगोदर टोल नाका और बेंगाबाद टोल नाके में वाहनों का आवागमन फ्री कराया।
मोबाइल वाने के साजा मन से रिया तिवारी बताती हैं कि भाजपा विधायक ने आज जमुआ के नए स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन किया जिसमें ग्रामीणों की स्वास्थ्य विधाओं में होगी सुधार