झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से भानु शक्ति तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि सरिया सीओ के खिलाफ तीन प्रखंडों के पत्रकारों ने धरना दिया
मोबाइल वाणी के साझा मंच से रिया तिवारी बताती हैं कि गिरिडीह के इसरी बाजार में आज मिलावटी नकली खाद्य पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी हुई है
झारखंड राज्य के गढ़वा जिले से उज्जवल विश्वकर्मा साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि दिनांक 15-12-2020 को साझा मंच पर एक खबर चलाया गया जिसका शीर्षक था- अनुमंडल अस्पताल में खुलेआम बाल मजदूरी करा रहे थे संवेदक इस खबर को गढ़वा जिले के बंसीधर अनुमंडल के एसडीओ जयवर्धन कुमार सिंह को साझा मंच के माध्यम से सुनाया गया। उन्होंने इस मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ उपयुक्त गढ़वा और लेबर इंस्पेक्टर गढ़वा को कागजी कार्यवाई करने को कहा।जयवर्धन कुमार सिंह ने बताया कि आज जगह-जगह बाल मजदूरी करवाया जा रहा है। यह जरुरी है की सभी लोग मिल कर बाल मजदूरी पर रोक लगाने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की जरुरत है।
यह है मोबाइल वाणी का साझा मंच मैं हूं भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से खबर के साथ । खबर जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें अथवा लाइक करें...
बबुआ गोली से थर्राया बीओसीपी खदान, स्क्रैप उठाव को लेकर हुआ विवाद कतरास बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र के बीओसीपी खदान के 14 नंबर हाजरी घर के पास स्क्रैप उठाव को लेकर बुधवार की शाम बंम व गोली के धमाकों से थर्रा उठा।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानू शक्ति तिवारी बताते हैं कि गिरिडीह के सभी प्रखंडों में राज्य व्यापी आह्वान पर भाजपा द्वारा 5 सूत्री मांगों को ले हेमंत सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन। पूरी खबर सुनने के लिए क्लिक करें...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि 20 दिसम्बर को कोडरमा जिले के सभी अंचलों में अंचल दिवस का आयोजन किया जाएगा।पूरी खबर सुनने के लिए क्लिक करें...
मोबाइल वाणी के साझा मंच से रिया तिवारी बताती हैं कि आज गिरिडीह में अवैध अबरख खदान में छापामारी हुआ है और बाइक सहित कई उपकरण जप्त हुए हैं और एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि कृषि कानूनों के विरोध में गिरिडीह में वामपंथी दलों ने प्रतिवाद मार्च निकाला।साथ ही जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किए।सुनने के लिए क्लिक करें...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि विश्वस्तरीय औद्योगिक कंपनी समूह टाटा की यहां झारखंड की लौह नगरी जमशेदपुर में स्थापित टाटा स्टील में श्रमिकों को अर्ली सिपरेशन स्कीम के तहत जॉब के बदले जॉब योजना प्रारंभ की गई हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है।