मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि आज वीर शहीद असफाकउल्लाह खान, राम प्रसाद विस्मिल और ठाकुर रौशन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह से रिया तिवारी बताती है कि जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत मधु गोपाली पंचायत के घुटवाली गांव टोला सिमर बेड़ा में पिछले 2 माह से जले पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफर लगाया गया। जिससे ग्रामीण श्रमिक हुए खुश।

झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से भानु शक्ति तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि स्टील कारोबार से लेकर मध्यम वर्गीय कारोबार में आया बड़ा उछाल, 4 महीने में टैक्स कलेक्शन हुआ 26 करोड़ के करीब।

झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से भानु शक्ति तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि श्रमिक नेता की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि एनसीसी कैडेट्स को किया गया प्रमाण पत्र देकर सम्मानित

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि धरना पर बैठे किसानों को विपक्षी दलों की असलियत समझ आएगी तो वे केंद्र सरकार के साथ होंगे

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती है कि आज सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोगों की मांग पर शमशान शेड तथा गांवों में सड़क निर्माण हेतु की अनुशंसा

मोबाइल वाणी के साझा मंच से रिया तिवारी बताती है कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर झामुमो ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि आज झारखंडवासियों ने झारखंड पुरोधा स्व बिनोद बिहारी महतो की 29 वीं पुण्य तिथि मनाई

झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से भानु शक्ति तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि रोटरी क्लब के सदस्यों ने ठंड से राहत के लिए किया महिला, वृद्ध व बच्चों को कंबल वितरण किया गया