मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी गिरिडीह से बताती हैं कि बैंक ऑफ इंडिया ने सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें खाता धारको को योजना से जोड़ने का आग्रह किया गया।
साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि सड़क पक्की करण निर्माण की मांग को ले एडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त हुआ
साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि किसान आंदोलन के समर्थकों ने पीएम का पुतला दहन किया।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज सोमवार को एक आदिवासी महिला की लाश घर में मिली।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी गिरिडीह से बताती हैं कि पुलिस ने 89 गोवंश लदे 5 वाहनों को पकड़ा।साथ ही गौ एवं बछड़ों को मुक्त कर पचंबा गौशाला भेजा।
मोबाइल वाली के साझा मंच पर रिया तिवारी गिरिडीह से बताती है कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। पिछले दिनों पकड़े गए चावल की बोरियों लदे वाहन को लेकर एमओ पर कारवाई की मांग
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि पोस्ट कोविड में सतत आर्थिक विकास और हालात को मजबूत बनाने की दिशा में फिक्की के साथ मिलकर राज्य सरकार करेगी कार्य...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि झारखण्ड के सचिव गिरिडीह पहुंचे।माइका करोबार को वन अधिनियम की धारा 1980से बचाने को लेकर राज्य सरकार अपने फॉर्मूला पर हो रही अग्रसर
मोबाइल बानी के साझा मंच पर भानू शक्ति के बारे में बताते हैं कि गिरिडीह के बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री के क्रेन ऑपरेटर की कार्य करने के दौरान हुई मौत...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह से भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि तिसरी प्रखण्ड में मनरेगा और जोहारके मजदूरों की बैठक हुई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए...