मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डुमरी प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मण टुंडा पंचायत समिति सदस्या सुनीता देवी ने आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के साथ दिया धरना

साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक हुई

साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि मुख्य मंत्री स्वच्छ विद्यालय और संवर्धन ज्ञानसेतु के लिए गिरिडीह के 26 विद्यालय को गांडेय विधायक ने सम्मानित किया। सरिया हाई स्कूल के सांईस के स्टेट टाॅपर अमित की मां को सीएम ने तीन लाख की राशि देकर सम्मानित किया

साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि चलंत लोक अदालत सह न्याय रथ आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित अधिकारियों ने दी कानून सबंधि विस्तृत जानकारी दी

साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि आज विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर पहला कदम विशेष बच्चों के स्कूल के द्वारा रैली निकली गयी रैली के माध्यम से लोगों को दिव्यांग जन के अधिकारों व समाज में इनके समानता को दर्शाया जाना है

यह है मोबाइल वाणी का साझा मंच,आप के साथ मैं हूं भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से महत्वपूर्ण खबर के साथ.....

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती हैं कि झमा डाकर्मियों ने एमडी चेंबर के बाहर ही बकाया वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना...

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड के गिरिडीह से रिया तिवारी बताती हैं कि उपायुक्त ने आरअर्बन मिशन के तहत संचालित विभिन्न परिपूर्ण एवं निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए निश्चित रूप से जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करने की बात कही।

यह है मोबाइल वाणी का साझा मंच,आप के साथ मैं हूं भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से एक महत्वपूर्ण खबर लेकर ......

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह से रिया तिवारी बताती हैं कि नक्सली माओवादियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा किए। साथ ही लोगों से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक बीसवीं वर्षगांठ मनाने की अपील की। वहीं माओवादियों ने लोगों से पीएलजीए दस्ता में शामिल होने की भी अपील की।