हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि बहादुरगढ़ शहर में दूकानदार कम वेतन देने के चक्कर में बाल मज़दूरों से मज़दूरी करवा रहे है। बड़ों से मज़दूरी करवाने में अधिक वेतन देना पड़ता है पर बच्चों को कम वेतन दे दिया जाता है। बहादुरगढ़ के कई क्षेत्रों में बाल मज़दूरी करवाते हुए देखी गई। अनाज मंडी के मशहूर किराना दूकान ,एक बर्तन स्टोर आदि जगहों में बाल मज़दूरी देखी गई। अगर जाँच होगी तो कई जगह ऐसे बच्चे मज़दूरी करते हुए दिखेंगे। लेकिन प्रशासन द्वारा जाँच नहीं होती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 10 मई 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 स्थित एशियन कंपनी ,प्लाट नंबर 303 में श्रमिकों को पेयजल की समस्या हो रही थी। कंपनी में श्रमिकों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। श्रमिकों को प्यास लगने पर अन्य कंपनी से पीने का पानी माँगना पड़ता था । इस समस्या को देखते हुए मनोहर लाल कश्यप ने श्रमिक वाणी में ख़बर चला कर बहादुरगढ़ के सम्बंधित अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ यह समस्या साझा किया । जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि कंपनी के मालिक और अधिकारियों ने 14 मई को कंपनी में पेयजल की व्यवस्था की। भीषण गर्मी में श्रमिकों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए कई फ़िल्टर कूलर की व्यवस्था किया गया । साथ ही गर्मी को देखते हुए पंखा की भी व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था से अब श्रमिकों की कार्यक्षमता बढ़ गई है।

Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, बहादुरगढ़ में नशाखोरी को लेकर सदर थाना ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। नुनमाजरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर नशाखोरी को रोकने के लिए ग्रामीणों का सहयोग माँगा। ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर होसके

Transcript Unavailable.

हरियाणा रजय के बहादुरगढ़ से इस ें कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से, मदर्स डे की बढ़ाय देते हुए जानकारी दे रहें हैं कि , मदर्स डे का चलन ग्रीस देश से शुरू हुआ था। ग्रीस देश में देवताओं की माँ को पूजने का चलन शुरू हुआ था

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से अनीता कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए कह रहीं हैं कि, एक माँ ही बच्चे की पहली टीचर, दोस्त होती है। माँ अपने बच्चे की ख़ुशी में खुश और दुःख में दुखी होती है। माँ अपने बच्चे की समस्त ज़रूरतों को पूरी करती है। बच्चों को चाहिए की मन का सम्मान करें और उन्हें ख़ास महसूस करवाएं