हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से श्रमिक रवि से हुई। रवि बताते है कि बहादुरगढ़ ,सेक्टर 17 स्थित फुटवियर पार्क ,कंपनी नंबर 82 अलबेली कंपनी में वो कार्यरत थे। शुरुआती समय में माल सही से बना। पैटर्न कंपनी द्वारा ही मिला। पहले कंपनी ने उनका बनाया गया माल को क्लियर कर दिए। कंपनी वालों ने रवि को बिना बताए डाई चेंज कर दिया ,जानकारी के अभाव में माल गलत बना और इसका दोष रवि पर लगा कर उनके वेतन से साढ़े बारह हज़ार रूपए काट लिया गया। जबकि कंपनी वालों ने ही डाई बदल दिया था और इसकी जानकारी रवि को नहीं दी गई थी। इसी कारण माल में दिक्कत आई।इसके बावजूद रवि ने कुछ माल को सही कर के दे दिया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हरयाणा राज्य के झज्जर जिला से अनीता कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इलाके के लोगो को आयुष्मान कार्ड बनवान में बहुत समस्या होती है। सरकारी अस्पताल में भी कैंप के माध्यम से लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है
हरयाणा के झज्जर से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड किस अस्पताल में बन रहा है, इसकी जानकारी लोगो को नहीं होती है और अगर जानकारी मिल भी जाती है तो अस्पातल समय से खुलते भी नहीं है। लोग भीड़ भाड़ से बचने के लिए इस कार्ड को पैसे दे कर बनवा रहे है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
