राजधानी दिल्ली नोयडा से कांता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि एक नेत्रहीन व्यक्ति हैं जिनका नाम रामकेश है। वे अपनी रोजी-रोटी के लिए बहुत परेशान है। वे एक कंपनी में काम करते हैं और अब कंपनी के बार-बार रामकेश जी को बुलाती है ,बातचीत करती है। कंपनी की मालकिन का कहना है कि रामकेश यह आशा छोड़ दे कि कंपनी अब वापस उन्हें काम पर रखेगी।

Comments


अधिवक्ता पदम् कुमार बताते है कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आर्डर की अवहेलना हुई है। इसकी लिखित शिकायत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास करे। नियोक्ता के साथ विवाद के विषय में पूरी जानकारी मिलने पर ही स्पष्ट रूप से समाधान बताया जा सकता है
Download | Get Embed Code

Aug. 18, 2020, 5:20 p.m. | Tags: PADAM-ADV   govt entitlements   int-PAJ   industrial work   workplace entitlements  

दिल्ली नोयडा से कांता प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि उन्हें महेश सोनी जी की बात बहुत अच्छी लगी और वे बिल्कुल सत्य को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों को टेलिकॉम सेक्टर से दूर रहने की बात पर सहमति जताई है।

दिल्ली नोयडा से कांता प्रशाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि हर महीने जमा होने वाले ईपीएफ का सन्देश फ़ोन में क्यों नहीं आ रहा है ,जानकारी साझा करें

Comments


आपकी जानकारी बिलकुल सही पर हम उसमे थोड़ा सुधार करना चाहेगें, सरकार उन्हीं कंपनियों के मज़दूरों को सहायता देगी जिन कंपनियों में 100 या 100 से कम लोग काम करते हों, और उन 100 लोगों में से 90 मज़दूरों कि सैलरी 15000 या उसे कम हो, सरकार यह योगदान मई, जून, जुलाई, 2020 में ही करेगी। ध्यान रखें कि आपका नंबर पी.एफ के साथ जुड़ा हुआ हो।
Download | Get Embed Code

July 29, 2020, 7:06 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   industrial work   workplace entitlements  

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से कांता प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि भारत सरकार ने नोटिफिकेशन कब ज़ारी किया था ?क्योंकि उनके पास सूचना है कि एक बार गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन तो ज़ारी किया था परन्तु इसे फिर वापस ले लिया गया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में यह पीआईएल किसने दाख़िल की थी ?यह कंपनी मालिकों ने दाख़िल की थी या मज़दूर संगठनों ने दाख़िल किया था ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Aug. 4, 2020, 1:30 p.m. | Tags: lockdown   governance   PADAM-ADV   int-DT   coronavirus   int-PAJ  

दिल्ली एनसीआर के नोयडा से कांता प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें लीगल चर्चा कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। अधिवक्ता पदम जी जो सलाह देते है उसे लेनी चाहिए। लेबर कोर्ट के प्रति अपनी बात रखते हुए कहते है कि लेबर कोर्ट भी भ्रष्ट होते है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें इनके विचार

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के नोएडा से कांता प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकारी कर्मचारी के पेंशन में इजाफ़ा होते रहता है परन्तु सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने पर कोई बल नहीं देती है। चुनाव के नज़दीक आने पर केवल कुछ पेंशन राशि बढ़ाया जाता है।अगर सर्कार सबका साथ सबका विकास पर बल देती है तो उन्हें दिव्यांग,विधवाओं आदि के हित में भी कार्य करना चाहिए

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

July 27, 2020, 1:56 p.m. | Tags: wages   int-PAJ   workplace entitlements  

दिल्ली नोयडा से कांता प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बता रहे हैं कि बार बार एक ही कार्यक्रम साझा मंच पर ना सुनाए जाएँ।