दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि लोक आस्था से जुड़ा महापर्व छठ हमे कई सन्देश देता है। पर्यावरण और जल संरक्षण का भी सन्देश देता है। फल ,सब्ज़ी ,बांस से बने बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है जो गाँव के कारीगरों द्वारा ही बनाया जाता है

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि छठ ही ऐसा पर्व है जहाँ पंडितों की आवश्यकता नहीं होती है। परंपरा के अनुसार भगवन भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नदी ,तालाब की ओर श्रद्धालु जाते है। वहीं चावल के लड्डू का अपना एक अलग महत्व है।

दिल्ली के कपासखेड़ा से राम करण ने श्रमिक वाणी के माध्यम से नगर पार्षद वेदपाल से बातचीत किया। बातचीत के दौरान वेदपाल ने बताया की इन्होने चुनाव जितने के बाद जहा अंधेरा रहता था वह लाइट लगवाया, बच्चो के लिए खेलने का मैदान बनवाया और छठ घाट भी बनवाया है

Transcript Unavailable.

दिल्ली के कपासखेड़ा से रामकरण श्रमिक वाणी के माध्यम से धनंजय प्रसाद से बातचीत किया। बातचीत के दौरान धनंजय ने बताया की ये दिव्यांग है लेकिन पेट चलने के वजह से मजबूर होकर इनको काम करना पड़ रहा है।

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से संतोष कुमारी ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि लेबर कार्ड कार्ड बनवाई थी। चार महीने हो गए अब तक पैसा नहीं आया

दिल्ली राज्य के एनसीआर से नन्दकिशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, दिल्ली एनसीआर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जोरो से हो रही है। गैस चोरो द्वारा एक सिलेंडर में गैस भर लिया जाता है और कम वजन वाला गैस लोगो के घर में भर दिया जाता है। लोगो के पास सिलेंडर वजन करने का कोई उपाय नहीं होता जिस वजह से लोग बिना वजन की जाँच किए सिलेंडर ले लेते है।

Transcript Unavailable.

सब्जी विक्रेता से बातचीत

Transcript Unavailable.