दिल्ली के कापसेड़ा से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मसाले के दुकानदार से बात कर रहें हैं। दुकानदार का कहना है की पिछले लोखड़ौन और नॉट बंदी के बाद से अभी बहुत महंगाई हो गई है जिस कारण लोग ज़रूरत से कम मसालों पर ही गुज़ारा कर रहें हैं। जिस कारण दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है इतना ही नहीं मसालों के साथ साथ सब चीज़ें महंगी हो गई हैं जैसे रूम का किराया, बिजली, पानी अनाज आदि
गलियों मे कीचड़ ही कीचड़
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिल्ली राज्य के क्षेत्र कापसेड़ा से नन्द किशोर ने एक श्रमिक से साक्षात्कार लिया। श्रमिक ने बताया वह मजदूरी का काम करते है किन्तु अभी एक महीने से उन्हें प्रदुषण के कारण काम नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें जीविकोपार्जन में बहुत परेशानी हो रही है जैसे खाने की समस्या हो रही है ,कमरे का किराया नहीं दे पा रहे है। लेबर कार्ड नहीं बने होने से उन्हें कोई लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। भविष्य में कब काम मिलेगा इसका कुछ पता नहीं है
दिल्ली राज्य के कापसेड़ा क्षेत्र से नन्द किशोर प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कापसेड़ा में गली नंबर 6 में एन जी ओ द्वारा आधार कार्ड बनवाने और उसके सुधार के लिए कैंप लगाया गया है। यह कैंप 30 दिसंबर तक रहेगा। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैंप में काम किया जाता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिल्ली के कपासखेड़ा से राम करण श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, जिनका भी आधार कार्ड में कोई समस्या हो अगर आधार में सूधार करना हो तो आया नगर के निगम पार्षद के ऑफिस में आधार से जुड़ा काम हो रहा है। वहा जा कर अपना आधार कार्ड सुधरवा सकते है
गलियों में गंदगी फैली है