Transcript Unavailable.

बिहार राजयः के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से प्रमोद कुमार श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, सभी श्रमिक साथी जो भी फैक्ट्री में काम करते है वो अपना पीएफ अकाउंट जरूर खुलवा ले ताकि जरूरत के समय में वो पैसा आपके काम आ सके

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के नगरनौसा ब्लॉक से रिंकू साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मध्यविद्यालय के 8 क्लास के छात्रों को छात्रवृति नहीं मिली है जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे बात रही है कि बाकी स्कूलों के बच्चों को छात्रवृति मिल चुकी है

हम बिहार शरीफ से बोल रहें हैं अमिताभ कुमार। हमारा स्टेट में खाता है तो हमारा खाता बंद हो गया है उसे कैसे खोलवायें? ऑनलाइन खाता खुलता है की नहीं खुलता है? बंद हो गया तो वो ऑनलाइन चालु होगा? हमें इसके बारे में जानकारी दें.

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से अनुग्रह कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनका पीएफ में कर्मचारी शेयर और नियुक्ति शेयर का पैसे निकल चूका है परन्तु उनका अंशदान का पैसा वापस नहीं मिला है।और उसपर दो साल अतिरिक्त पीएफ कट गया। इसमें यूएएन नंबर समान है परन्तु पीएफ नंबर तो अलग है। अंशदान का पैसा और ये दो साल का अतिरिक्त पीएफ का पैसा कैसे निकल पाएगा। इसकी जानकारी चाहिए

Comments


बता दें सबसे पहले आपको अपना पुराना पी.एफ अकाउंट का पैसा नए पी.एफ अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा, अगर आपके सभी विवरण सही और एक समान है तो ट्रांसफर अपने आप नई कंपनी में ज्वाइन करने के एक महीने बाद हो जायेगा, नहीं तो आप अपनी नई या पुरानी कंपनी कि मदद से इसे कर सकते हैं। ऑनलाइन पी.एफ का पूरा पैसा निकलने केलिए आपको फॉर्म 19 जो "एम्पलॉईस प्रोविडेंट फंड" केलिए होता है और फॉर्म 10 सी जो "एम्पलॉईस पेंशन स्कीम" केलिए होता है, अलग-अलग ही अप्लाई करने होंगें। लेकिन ऑफलाइन पी.एफ का क्लेम करने केलिए आप कम्पोसित क्लेम फॉर्म भर सकते हैं, जिसमे आप फॉर्म 19 और फॉर्म 10 सी साथ में अप्लाई कर सकते हैं, जिसपर आपको अपने कंपनी का अटेस्टेशन करवाकर पी.एफ ऑफिस में जमा करना होगा।
Download | Get Embed Code

Oct. 1, 2020, 4:08 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements  

हैल्लो।अरे मैं बोल रहा हूँ....बिहार सरकरा बोलै था 1000 रूपया देने का...आज तक लाभ नहीं हुआ 1000 रूपया का...रहने वाला हूँ नालन्दा जिला का......नाम हुआ देवेंदर कुमार! बोले थे नीतीश कुमार जी कि १००० रूपया मिलेगा! बैंक के खाता में डालेंगे, आज तक खता में आया नहीं। इसके लिए क्या करना पड़ेगा? आप बताईये।

बिहार के नालंदा ज़िला से मोनू कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने पीएफ के ऑनलाइन आवेदन किया था जो रिजेक्ट हो गया है। पीएफ दफ्तर के कर्मचारी रीजोइनिंग पत्र की मांग कर रहे है। पीएफ नंबर से उनका पहले का पीएफ का पैसा मिल चुका है। इसका समाधान क्या है ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 24, 2020, 4:33 p.m. | Tags: PADAM-ADV   int-PAJ  

बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरासरया प्रखंड से राहुल कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है,कि इन्हें तमिल बोलना नही आता है। तो इन्हे कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। शुरू में जब वहा गए तो रहने,खाने,पानी और अच्छे काम का समस्या हुआ। धीरे-धीरे अब कम्पनी के श्रमिकों के साथ रिश्ता बना कर तमिल सीखा,और अब दिक्क़ते कम हुई।

बिहार राज्य के नालंदा जिला बिहार शरीफ से अमिताभ कुमार साझा मंच के माध्यम से कि उनका लेबर कार्ड नहीं बना है। वे बताते है कि उन्होंने पार्षद के पास कई बार आधार कार्ड जमा किया है लेकिन वहाँ से भी इनका काम नहीं हो पाया है।इन्हे हर बार सिर्फ टाल दिया जाता है। साथ ही वे इस विषय पे जानकारी चाहते है कि इनका लेबर कार्ड कैसे बनेगा और उनके क्षेत्र में लेबर दफ्तर कहाँ है अगर लेबर दफ्तर का कोई नंबर हो तो उन्हें उन्हें इसकी आवश्यकता है।

Comments


असंगठितक्षेत्र के मजदूरों के लिए लेबर कार्ड का प्रावधान है ।लेबर कार्ड के लिए आप नजदीकी लेबर दफ्तर में जाये। श्रम विभाग की ओर से निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जाता है। इसके लिए श्रम विभाग ठेका मजदूरों की पहचान के लिए उनका पंजीकरण कर लेबर कार्ड बनाते है।साथ ही ये कार्ड निर्माणाधीन मजदूरों के लिए प्रावधान है।
Download | Get Embed Code

April 2, 2019, 1:45 p.m. | Tags: int-PAJ  

Transcript Unavailable.