Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला से साकेत ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बेला प्रखंड के दिल्हाड़ी पंचायत के बलवा ग्राम में नल जल के तहत लाभ अच्छा से मिला लेकिन अब इससे लाभ नहीं मिल रहा है,पानी सप्लाई नहीं हो रही है। इसको कोई देखने वाला भी नहीं है।

बिहार राज्य के गया से साकेत ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिल्हाड़ी के बलवा ग्राम स्थित नहर जो लक्ष्मीपुर -दिघवारा तक क्षेत्र में पानी पहुँचाता है ,किसानों द्वारा इस नहर के पानी से सिंचाई का काम होता है। लेकिन नहर की सफ़ाई नहीं हुई है ,घास से भरी हुई है ,इससे किसानों को बहुत परेशानी होती है। इसकी सफ़ाई होनी चाहिए

हम गया से संवादाता साकेत जी, हमारा ये कहना है की हमने सहारा इंडिया में पैसा मैंने दस साल पहले फिक्सड़डेपॉज़िट किया था. उसका डेट पूरा हो गया है और अभीतक पैसा मिल नहीं रहा है. तो इसके लिए हम क्या करें।

बिहार के गया से साकेत साझा मंच के माध्यम से विनय से बात कर

बिहार से साकेत साझा मंच के माध्यम से एक किसान रामचंदर से बात कर रहें हैं. रामचंदर का कहना है की बीज काफी महंगा मिलता है और उपज होने के बाद सस्ता बेचना पड़ता है ऐसे में इनका काफी नुक्सान होता है तो इनका कहना है की किसानों को बीज सस्ता मिलना चाहिए।

गया से साकेत साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की मुड़कट्टा गांव के सामने से मुज़फरपुर की तरफ जाने वाली सड़क गुज़रती है जिसमें स्पीड ब्रेकर नहीं है तथा बच्चे स्कूलों के लिए आते जाते रहते हैं स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण उन्हें हादसा का खतरा बना रहता है. तथा इनका कहना है की इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए।

बिहार राज्य के गया ज़िला के मुर्कट्टा ग्राम से धनेसरी देवी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि इनकी आयु वृद्धा पेंशन वाला हो गया है लेकिन इन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है। इन्हें पेंशन की ज़रूरत है अपनी जीवन यापन के लिए .

बिहार राज्य के गया ज़िला से साकेत,साझा मंच के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं, ये किसान हैं तथा इनकी आयु वृद्धा पेंशन वाली हो गई है लेकिन इन्हें अभी भी वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है तथा इनका भरण पोषण करने वाला भी कोई नहीं है

बिहार राज्य के गया ज़िला से मिन्तु देवी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महँगाई के कारण बच्चों को अच्छे से पढ़ा नहीं पा रहे है ,साथ ही उनका भरण पोषण भी अच्छे से नहीं कर पा रहे है