धनबाद:तोपचांची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि सहिया के पास नहीं है उपलब्ध नैपकिन,जिसके लिए किशोरियों एवं महिलाओ को नहीं मिल रहा है। nrhm के तहत प्रत्येक सहियो को मिलना चाहिए,साथ ही इस को किस प्रकार व्यवहार किया जाये उस विषय पर भी किशोरियों को जागरूक कराना चाहिए।
Transcript Unavailable.
धनबाद:बैजनाथ महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि आज 19 मई से 24 मई तक झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंडो में आधिकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है परन्तु तोपचांची प्रखंड के आज पहला ही दिन इस शिविर की शुरुआत नहीं हो सकी जबकि ग्रामीण समय से सभा स्थल पर पहुँच गए थे एवं श्रम विभाग के पधाकारी भी पहुँच गए थे लेकिन प्रखंड विकास पधाकारी के लापरवाही के कारण आज यह कार्यक्रम नहीं हो पाया। इसमें राज्य के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलनी थी और सुझाव का आदान प्रदान भी होना था और शिकायत भी सुनना था जिसमे पथ निर्माण विभाग, MANREGA आदि के कर्मिओं को स्टाल भी लगाने थे पर यह असफल हो गया।
जिला धनबाद से मोबाईल वाणी के माधयम से बताते हैं कि खेरबेड़ा गाओं में कुल 29 चापाकल है जो की ख़राब पड़ा हुआ है उसमे से पानी नहीं आ रहा है,जिससे लगने वाले मेले में पानी का काफी दिकत होगा
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद:फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि BPL कार्ड में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज है उन सभी सरकार की ओर से चलाई जा रही दर्जनों योजनाओ का लाभ BPL परिवारों को दिया जा रहा है जैसे जननी शिशु सुरक्षा योजना, इंदरा आवास,आदि जिन व्यक्तियों को इंदरा आवास नही उसे दिए जाने का प्रावधान है. BPL धारियों को RSBY कार्ड दिया जाता है स्कूल में बच्चों के नामांकन हेतु सहायक होता है. और साथ ही इस बार BPL धारियों को लोन भी दिया गया है किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से.
धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की तोपचांची के जीतपुर अस्पताल में नहीं हो रहा है मरीजो का इलाज। एक और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम पर 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है वही पहले से मौजूद अस्पताल की स्थिति ख़राब हो गयी है अस्पताल में डाक्टर रहते ही नहीं है मरीज उनका इंतजार करके लौट जाते है स्वास्थ मंत्री ने मार्च में निर्माण कार्य शुरू किया था 6.60 करोड़ की लगत से अस्पताल बैंरग लेकिन मंत्री ने पहले से ख़राब स्थिति में पड़े अस्पताल को सुधरने की कोई बात नहीं की.अस्पताल में उपकरणो की कमी नहीं, लोगो ने बताया की शुक्रवार को डाक्टर रहते ही नहीं,इस बात की जानकारी जब चकित्सा प्रभारी रेनू भास को दी गयी तो उन्होने ने कहा की रोस्टर के अनुसार डाक्टर आने चाहिए कहा जाँच की जाएगी।
धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की तोपचांची के जीतपुर अस्पताल में नहीं हो रहा है मरीजो का इलाज। एक और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम पर 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है वही पहले से मौजूद अस्पताल की स्थिति ख़राब हो गयी है अस्पताल में डाक्टर रहते ही नहीं है मरीज उनका इंतजार करके लौट जाते है स्वास्थ मंत्री ने मार्च में निर्माण कार्य शुरू किया था 6.60 करोड़ की लगत से अस्पताल बैंरग लेकिन मंत्री ने पहले से ख़राब स्थिति में पड़े अस्पताल को सुधरने की कोई बात नहीं की.अस्पताल में उपकरणो की कमी नहीं, लोगो ने बताया की शुक्रवार को डाक्टर रहते ही नहीं,इस बात की जानकारी जब चकित्सा प्रभारी रेनू भास को दी गयी तो उन्होने ने कहा की रोस्टर के अनुसार डाक्टर आने चाहिए कहा जाँच की जाएगी।
धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सुधांशु जी ने बहुत ही जटिल समस्याओ को मोबाइल वाणी में दर्ज करा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है,काफी साहसी है सरकार की और से बीपीएलधारियो को दर्जनो योजना दी जा रही है जैसे जननी सुरक्षा योजना,इंदिरा आवास योजना यदि इंदिरा आवास नहीं बना है तो पंचायत भवन में प्रतीक्षा सूचि टांगा गया है उस सूचि के अनुसार उन्हें आवास मुहैया कराया जाता है ,यदि किसी वयक्ति का नाम बीपीएल में नहीं है और उसका घर गिरने को है तो प्राथमिकता के आधार पर भवन देने का प्रावधान है बीपीएल से स्वास्थ कार्ड,बच्चो गैर सरकारी संस्थानो में नामांकन,लाल कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड,लोन की सुविधा इस बार उपलब्ध करायी गयी है इस योजना के तहत जिनके पास जमीं नहीं उन्हें जमींन भी उपलब्ध करायी जा रही है अगर आप किसी भी योजना की जानकारी और उस क्षेत्र में विकास चाहते है तो RTI कानून का प्रयोग करे.अत: सरकार की कई योजनाये है जरुरत है उन योजनाओ की सही जानकारी और उनका सही लाभ लेने की.
